The Lallantop

क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ी एलिसा हीली लेंगी संन्यास

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान एलिसा हीली ( Alyssa Healy) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वह फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ आखिरी क्रिकेट सीरीज खेलेंगी.

Advertisement
post-main-image
एलिसा हीली भारत के खिलाफ सीरीज के बाद क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगी (फोटो- PTI)

ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कप्तान एलिसा हीली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. वह भारत के खिलाफ अपने करियर की आखिरी क्रिकेट सीरीज खेलेंगी. दोनों देशों के बीच यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. क्रिकेट में एसिला हीली का सफर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 वर्ल्ड कप जीते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
2023 में बनीं कप्तान

एलिसा हीली को 2023 के लास्ट में मेग लैनिंग की जगह ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनाया गया. वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगी. जिससे ऑस्ट्रेलिया साल के मिड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सके. हीली, टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगी और इसके बाद पर्थ में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कहेंगी. विलो टॉक से बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा,

“पिछले कुछ साल, किसी भी चीज से ज्यादा थकाने वाले रहे हैं. कुछ चोटों की वजह से मैं परेशान हुई. मुझे हमेशा यही लगा कि मेरे अंदर प्रतिस्पर्धा करने का दमखम है. मैं मुकाबला करना चाहती हूं. मैं जीतना चाहती हूं. मैं ग्राउंड पर खुद को चैलेंज करना चाहती हूं. मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मैं थोड़ा बड़ी हुई मैंने ये सब पूरी तरह से नहीं खोया है. हां, मैंने इनमें से कुछ चीजें खो दी हैं.”

Advertisement

ये भी पढें: निचले क्रम में बैटिंग करने वाले केएल राहुल का कद कितना बड़ा? इरफान ने बताया

उन्होंने आगे कहा,

“मुझे लगता है कि बीते साल WBBL में मेरे लिए वेक-अप कॉल (wake-up call) थी. दोनों हाथ से बैट न पकड़ पाना, इसके बावजूद अगले दिन यह सोचना कि क्रिकेट के लिए बस एक और दिन. इस चीज ने मुझे सच में हैरान कर दिया था. क्योंकि, मुझे अब भी लगता था कि यह खेल मुझे पसंद है.”

Advertisement
T20 WC नहीं खेल पाएंगी हीली

वुमेन टी20 वर्ल्ड कप इसी साल जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा. हीली को टी20 वर्ल्ड कप में न खेलने का पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, “उस टूर्नामेंट तक खेलने की कोशिश करना, उनकी टीम-मेट्स के साथ अच्छा काम नहीं होता."

हीली के मुताबिक, वुमेन टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ सीरीज में बदलाव हो सकता है. जिसमें लीडरशिप वाली चीजें भी शामिल हैं. लेकिन, मेरे पास घर पर खेलने का मौका है. उस सीरीज में टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत खास होने वाला है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 वर्ल्ड कप जीते

एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 वर्ल्ड कप जीते हैं. मेन्स और वुमेंस क्रिकेट इतिहास में इतने वर्ल्ड कप किसी खिलाड़ी ने नहीं जीते. एलिसा हीली ने साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. वहीं, 2013 और 2022 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वुमेन वनडे वर्ल्ड कप भी जीता. साल 2018 और 2019 में एलिसा हीली को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया था.

19 साल की उम्र में डेब्यू

एलिसा हीली ने 19 साल की उम्र में 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. वुमेन वनडे में उनके नाम 3563 रन दर्ज हैं, जिनमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. वुमेन T20I में भी एलिसा हीली ने धुआंधार बैटिंग की. इस फॉर्मेंट में उन्होंने एक सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरीज के जरिए 3054 रन बनाए. वनडे में जहां एलिसा हीली का बेस्ट स्कोर 154 रन है, वहीं T20I में उनका हाईएस्ट स्कोर 148 रन नॉट आउट रहा. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं. टेस्ट में उन्होंने 489 रन बनाए हैं. रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट फैंस ग्राउंड पर उनकी अटैकिंग बैटिंग मिस करेंगे.

वीडियो: टीम इंडिया में आए आयुष बडोनी का कोच गौतम गंभीर से क्या है कनेक्शन?

Advertisement