The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • KL Rahul receives applause from irfan pathan after guiding India to win over New Zealand

निचले क्रम में बैटिंग करने वाले केएल राहुल का कद कितना बड़ा? इरफान ने बताया

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के मुताबिक वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में केवल केएल राहुल कंट्रोल में नजर आए. बाकी सभी बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही थी.

Advertisement
kl rahul, ind vs nz, cricket news
केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद रहे थे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
12 जनवरी 2026 (Published: 08:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने केएल राहुल (KL Rahul) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बताया है कि आखिर राहुल वनडे फॉर्मेट में निचले क्रम में बल्लेबाजी क्यों करते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल 21 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. अब इरफान ने राहुल की इस पारी की अहमियत बताई है.

इरफान पठान ने की राहुल की तारीफ

इरफान ने अपने चैनल पर केएल राहुल को तकनीकी तौर पर बेस्ट बताया. उन्होंने कहा,

जब केएल राहुल बल्लेबाजी करते हैं, तो लोग अक्सर पूछते हैं कि वह इतने निचले क्रम में क्यों बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि नियम बदल गया है क्योंकि 34वें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रिवर्स स्विंग करती है. अगर गेंद रिवर्स स्विंग नहीं करती है, तो वह धीमी होती है. ऐसी स्थिति में, तकनीकी रूप से सही बल्लेबाज ही कुछ अलग करता है.

इरफान के मुताबिक वडोदरा में केवल राहुल कंट्रोल में नजर आए. बाकी सभी बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही थी. इरफान ने कहा,

पहले वनडे में अन्य बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन राहुल पूरी तरह से कंट्रोल में थे. राहुल ने लगातार सिंगल लेकर अपनी रणनीति का परिचय दिया. यह अनुमान लगाया गया था कि वह 49वें ओवर को निशाना बनाएंगे और दो चौकों के बाद एक छक्का लगाकर मैच अपने नाम कर लिया.

हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन

इरफान ने यहां हर्षित राणा को लेकर भी बात की जिन्होंने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा,

हर्षित राणा का योगदान भी उतना ही अहम था. राणा जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे लोगों को अब यह समझ आ जाना चाहिए कि उनका चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर किया जा रहा है. यह उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण पारी थी. अगर वह 37 रन की साझेदारी नहीं होती तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती थी. 

यह भी पढ़ें- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बना रहे गंभीर? तेवरों ने सब बता दिया 

राणा ने 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. फिर जब भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए थोड़ी मुश्किल स्थिति में था तो 23 गेंदों में 29 रन बनाए. इस दौरान केएल राहुल के साथ 37 रन की साझेदारी भी की.

वीडियो: रोहित- विराट वडोदरा में तोड़ेंगे तेंदुलकर और कैलिस का रिकॉर्ड!

Advertisement

Advertisement

()