The Lallantop

9 चौके और 7 छक्के! वैभव सूर्यवंशी ने U-19 वर्ल्ड कप से पहले 50 बॉल्स में ठोके 96 रन

ICC U-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले Vaibhav Suryavanshi की टॉप फॉर्म जारी है. स्कॉटलैंड के ख‍िलाफ अभ्यास मैच में वैभव ने 50 बॉल्स में 96 रन ठोक दिए.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी ने स्कॉटलैंड U-19 टीम के ख‍िलाफ बनाए 96 रन. (फोटो-BCCI/X)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ICC U-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टॉप फॉर्म में हैं. एक बार फिर उन्होंने शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींच लिया है. 10 जनवरी को अभ्यास मैच में वैभव ने स्कॉटलैंड U-19 के खिलाफ 50 बॉल्स में 96 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान वैभव ने 9 चौके और 7 छक्के लगाए. पिछले एक सप्ताह में वैभव के आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने 4 मैच में 27 छक्के और 21 चौके लगाए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
म्हात्रे और जॉर्ज का मिला साथ

14 वर्षीय बैटर ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ पहले विकेट के लिए 42 बॉल्स में 70 रन जोड़े. इस दौरान म्हात्रे ने 19 बॉल्स में 22 रन बनाए. वहीं, इसके बाद एरॉन जॉर्ज के साथ वैभव ने 56 बॉल्स में 78 रनों की पार्टनरश‍िप की. जॉर्ज ने भी टॉप फॉर्म जारी रखते हुए 58 बॉल्स में 61 रन बनाए. वैभव ने अपनी पारी के दौरान महज 27 बॉल्स में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. इस दौरान वैभव ने छक्के के साथ अपना माइलस्टोन पूरा किया. हालांकि, वो अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सके. मनु सरस्वत की बॉल पर वैभव 96 रन बनाकर आउट हो गए.  

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा जिसे मानते थे आदर्श, उस कोच से क्यों हो गए अलग? बताई पूरी वजह

Advertisement
साउथ अफ्रीका में बनाए सबसे ज़्यादा रन

इससे पहले, पिछले सप्ताह वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में इंडिया U-19 टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को उन्हीं के घर पर रौंद दिया था. इंडिया U-19 टीम ने ये सीरीज 3-0 से जीती. 3 जनवरी को शुरू हुई इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बहुत अहम माना जा रहा था. पूरी सीरीज में वैभव ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने टूर्नामेंट में एक हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई. वैभव ने इस दौरान सीरीज में सबसे ज्यादा 206 रन भी बनाए. सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने 74 बॉल्स में 127 रनों की पारी खेली. इस दौरान वैभव ने 9 चौके और 10 छक्के लगाए. 

15 जनवरी से है वर्ल्ड कप

पिछले एक हफ्ते के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वैभव ने कुल 4 मैच में 27 छक्के और 21 चौके लगाए हैं. इसमें एक शतक और दो तूफानी फिफ्टी शामिल है. ये आंकड़े वर्ल्ड कप के लिहाज से इंडिया U-19 टीम को बहुत राहत देने वाले हैं. इंडिया U-19 टीम को 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अमेरिका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करनी है. भारत के साथ ग्रुप ए में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अमेरिका को रखा गया है. U-19 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल टीम रही है. उन्होंने अब तक कुल 5 ख‍िताब जीते हैं. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी अब नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, ये है वजह

Advertisement

Advertisement