पिछले दिनों Vishal Bhardwaj और Shahid Kapoor की O Romeo का टीज़र ड्रॉप हुआ था. इसमें फिल्म की सॉलिड स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस किया गया था. मगर लोगों ने नोटिस किया कि Randeep Hooda इस टीज़र से नदारद थे. चर्चा थी कि वो इस मूवी के मेन विलन हैं. मगर टीज़र में उनका नज़र न आना सवाल खड़े करने लगा. इसी बीच रिपोर्ट्स आईं कि रणदीप ने शूटिंग शुरू होने से ऐन पहले खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था. दावा किया जा रहा है उनकी जगह Akshay Kumar इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं. मगर ये मामला कुछ और है.
शाहिद कपूर-विशाल भारद्वाज की 'ओ रोमियो' में अक्षय कुमार बने हैं दाउद इब्राहिम?
पहले रणदीप हुड्डा फिल्म के मेन विलन होने वाले थे. मगर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने रिलीज़ से पहले ही खुद को प्रोजेक्ट से अलग कर लिया.


'ओ रोमियो' की कहानी रियल लाइफ़ गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ़ हुसैन उस्तरा से प्रेरित बताई जा रही है. पहले इस मूवी का नाम ‘अर्जुन उस्तरा’ था. इरफान के साथ बनने वाली थी. मगर उनके गुज़रने के बाद इसे शाहिद कपूर के साथ बनाया गया है. हुसैन उस्तरा और दाऊद इब्राहीम एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे. शाहिद ने फिल्म में हुसैन का रोल किया है. वहीं रणदीप इसमें दाऊद का रोल निभाने वाले थे. मगर मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप ने ये फिल्म निजी कारणों से छोड़ दी.
'ओ रोमियो' के टीज़र में उनकी ग़ैर-मौजूदगी ने नई थ्योरी को जन्म दे दिया है. दावा किया जा रहा है अब रणदीप की जगह अक्षय फिल्म के मेन विलन यानी दाऊद इब्राहिम बने हैं. इंटरनेट पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि ये कोई एक्स्टेंडेड कैमियो नहीं, बल्कि फुल फ्लेजेड रोल है. मेकर्स जल्द ही ट्रेलर में उनकी पहली झलक दिखाएंगे. हालांकि विशाल भारद्वाज या फिल्म की स्टारकास्ट में से किसी ने कभी अक्षय कुमार के नाम का ज़िक्र नहीं किया. सवाल उठता है कि अगर अक्षय इस मूवी का हिस्सा होते भी हैं, तो फिर मेकर्स उन्हें फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन में ज़रूर शामिल करते. क्योंकि अक्षय सुपरस्टार हैं. उनके नाम पर लोग फिल्में देखने आते हैं. ऐसे में अगर शाहिद और अक्षय एक फिल्म में होते, तो फिल्म का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट यही होता. प्लस जब ‘ओ रोमियो’ की शूटिंग चल रही थी, तब अक्षय अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे. इस पीरियड में उन्होंने प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी की. साथ ही उन्होंने ‘वेलकम टु द जंगल’ का भी कुछ हिस्सा शूट किया.

इस थ्योरी का एक दूसरा पक्ष भी है. दरअसल, 'ओ रोमियो' की शूटिंग पूरी होने पर शाहिद ने एक लंबी पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने विशाल भारद्वाज समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को शुक्रिया कहा था. इसी पोस्ट के अंत में उन्होंने बिना कोई नाम लिए एक और शख्स का ज़िक्र किया था. वो लिखते हैं,
"इस फिल्म में मेरे एक और फेवरेट एक्टर ने काम किया है, जिनका नाम अभी रिवील नहीं किया जा सकता. मगर उन्हें हमारे साथ इस फिल्म का हिस्सा बनते देखना खुशी की बात है."

यानी ये तो तय है कि दाऊद का रोल जिसने भी किया है, उस एक्टर का नाम न रिवील करना मेकर्स की स्ट्रेटजी है. अक्षय इस मूवी का हिस्सा हैं, इस बात की पुष्टि करने के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं हैं. मगर रणदीप के केस में ऐसा नहीं कहा जा सकता. वो फिल्म की ऑफिशियल स्टारकास्ट का हिस्सा हैं. खुद शाहिद ने भी एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ये बात कन्फर्म की थी. उसी लाइव शाहिद ने बताया कि उन्होंने रणदीप के साथ NSD में एक्टिंग वर्कशॉप्स भी की थीं. वहां रणदीप उनके सीनियर थे और शाहिद उनसे काफ़ी डरा करते थे. मगर अब उनके साथ काम करने को लेकर वो बहुत एक्साइटेड हैं. वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
जो भी हो, ये तो तय है कि मेकर्स ने जानते-बूझते एक एक्टर को रिवील नहीं किया है. ज़्यादा आसार इसी बात के हैं कि रणदीप हुड्डा इस फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि असलियत क्या है, ये तो फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा. बाकी, इस मूवी में शाहिद के अलावा अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, दिशा पाटनी और विक्रांत मैसी नज़र आने वाले हैं. ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'धुरंधर' की वजह से अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन वाली मूवी पोस्टपोन कर दी?


















.webp?width=120)



