The Lallantop

'संजू बनने की कोशिश न करें', पाकिस्तान मैच से पहले गिल को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

शुभमन गिल ने एशिया कप से पहले एक साल तक कोई टी20 मैच नहीं खेला था. उन्हें सीधे एशिया कप के लिए टीम में चुना गया और अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर बनाया गया.

Advertisement
post-main-image
एशिया कप में संजू सैमसन की जगह शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. (Photo-Pti)

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2025 में दूसरी बार मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाना है. ये सुपर-4 में दोनों टीमों का पहला मैच है. भारत ने ग्रुप राउंड में अपने तीनों मैच जीते थे. हालांकि टीम के नए उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन खास नहीं है. इसी कारण पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शुभमन गिल को अहम सलाह दी है. वो चाहते हैं कि गिल को वो करें जो कोई और नहीं कर सकता.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नहीं चल रहा शुभमन गिल का बल्ला

एशिया कप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. अभिषेक के बल्ले से तो आग बरस रही है लेकिन गिल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

अभिषेक शर्मा अब तक अच्छा खेल रहे हैं. वह हर मैच में 200 की स्ट्राइक रेट से शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने दोगुनी तेज़ी से 30 के आसपास रन बनाए हैं और बाकी सभी को राहत की सांस लेने का मौका दिया है. हालांकि, गिल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पहले मैच में वह 20 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उसके बाद, वह सैम अयूब की गेंद पर आउट हो गए और फिर बोल्ड हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह नहीं, ये पूर्व क्रिक्रेटर बनेगा BCCI अध्यक्ष, दिल्ली की टीम के रह चुके हैं कप्तान

शुभमन गिल न बनें संजू सैमसन

शुभमन गिल ने एशिया कप से पहले एक साल तक कोई टी20 मैच नहीं खेला था. उस समय संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उप-कप्तान होने के नाते गिल की टीम में एंट्री हुई और वो संजू की जगह ओपनिंग करने लगे. आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि गिल संजू बनने की कोशिश न करें और अपने खेल पर ध्यान दें. उन्होंने कहा, 

यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमें ध्यान देने की ज़रूरत है. हालांकि हमारे दिमाग में यह बात है कि गिल संजू की जगह आए हैं और उन्हें संजू जैसा काम करना चाहिए. एक धमाकेदार शुरुआत देनी चाहिए, लेकिन ये उस तरह की पिचें नहीं हैं. यहां 200 रन नहीं बनेंगे. इसलिए गिल, आपको वो करना होगा जो आप बाकियों से बेहतर करते हैं.

Advertisement

संजू सैमसन गिल के आने के बाद से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें पहले दो मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. ओमान के खिलाफ उन्होंने 56 रन की पारी खेली. 

वीडियो: सुपर-4 मैच में भारत-पाकिस्तान के कप्तान हाथ मिलाएंगे या नहीं? सूर्यकुमार यादव ने ये जवाब दिया

Advertisement