The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • New BCCI Officials, President Mithun Manhas, VP Rajeev Shukla

हरभजन सिंह नहीं, ये पूर्व क्रिक्रेटर बनेगा BCCI अध्यक्ष, दिल्ली की टीम के रह चुके हैं कप्तान

BCCI के अनुभवी प्रशासकों और अहम फैसले लेने वाले पदाधिकारियों ने शनिवार को अनौपचारिक बैठक की, ताकि AGM से पहले बोर्ड के खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मोहर लगाई जा सके. इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष पद के तौर पर Mithun Manhas को उम्मीदवार चुना गया.

Advertisement
New BCCI Officials, President Mithun Manhas, VP Rajeev Shukla
(फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
21 सितंबर 2025 (Updated: 21 सितंबर 2025, 08:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI में नया निजाम जल्द आने वाला है. 28 सितंबर को होने वाली बोर्ड की AGM से पहले जिन्हें अहम जिम्मेदारियां देने की कोशिश है उनके नाम सामने आए हैं. दावा है कि दिल्ली से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके मिथुन मन्हास BCCI के नए प्रेसिडेंट हो सकते हैं. उन्हें इस पद का उम्मीदवार चुना गया है. वहीं, वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी के पद को लेकर भी कुछ नाम सामने आए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 सितंबर को BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) होनी है. इससे पहले बोर्ड के अनुभवी प्रशासकों और अहम फैसले लेने वाले पदाधिकारियों ने शनिवार को अनौपचारिक बैठक की ताकि AGM से पहले बोर्ड के खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मोहर लगाई जा सके. इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष पद के तौर पर मिथुन मन्हास को उम्मीदवार चुना गया.

अध्यक्ष पद पर मन्हास का नाम हैरान कर देने वाला है क्योंकि इसके लिए भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का नाम भी दौड़ में था. दूसरी तरफ, दावा किया जा रहा है कि देवजीत साकिया BCCI के सेक्रेटरी पद पर बने रहेंगे. वहीं कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला भी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर बने रहेंगे. बता दें कि बोर्ड से वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शुक्ला 5 साल पूरे कर चुके हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कोषाध्यक्ष के तौर पर भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट की नियुक्ति हो सकती है. फिलहाल वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया को जॉइंट सेक्रेटरी का पद मिल सकता है. 

IPL के चेयरमैन पद की बात करें तो अरुण धूमल का इस पर बने रहना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन अभी यह तय नहीं है, क्योंकि BCCI धूमल के नाम को लेकर वकीलों से सलाह-मशविरा कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि IPL अध्यक्ष बनने से पहले वे तीन साल तक बोर्ड के कोषाध्यक्ष रहे थे. 

इसके अलावा, BCCI एपेक्स काउंसिल और IPL गवर्निंग काउंसिल के लिए नए चुनाव जल्द कराए जाएंगे. पूर्व पदाधिकारी निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह के एपेक्स काउंसिल में शामिल होने की संभावना है. जयदेव ने सौराष्ट्र के लिए 120 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

सभी राज्य संघों को भेजे गए सर्कुलर के मुताबिक, सदस्यों के लिए अपने प्रतिनिधियों को नामित करने के लिए आवेदन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी. उम्मीदवार 23 सितंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं, जबकि चुनाव 28 सितंबर को होंगे.

कौन है मिथुन मन्हास? 

मिथुन मन्हास दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन के संयोजक थे. इससे पहले IPL फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस के सहयोगी स्टाफ भी रह चुके हैं. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के प्रशासक हैं.

मन्हास ने 18 साल के करियर में 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 9,714 रन बनाए हैं. 45 साल के मिथुन मन्हास ने आईपीएल में 2008 में डेब्यू किया था. उसके बाद से 2014 तक उन्होंने कुल 55 मुकाबले खेले थे, जिसमें मन्हास ने 514 रन बनाए थे. आईपीएल में मन्हास दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं.

BCCI प्रमुख के तौर पर वो रोजर बिन्नी की जगह लेंगे. बिन्नी को 70 साल की आयु सीमा से जुड़े नियम की वजह से अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था.

वीडियो: विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट पास करने पर मचा बवाल, BCCI पर क्यों उठ रहे सवाल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()