एशिया कप ट्रॉफी (Asia Cup Trophy Controversy) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहा जा रहा है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा करके बैठे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी भी तरह ट्रॉफी को भारत लाने की जुगत में लगा हुआ है. इसे लेकर BCCI पर नकवी पर दबाव बना रहा है.
नकवी के ‘कब्जे’ में है एशिया कप की ट्रॉफी, BCCI वापस लाने के लिए मार रहा हाथ-पैर
Asia Cup Trophy Controversy: ट्रॉफी कहां है इस बात की जानकारी भी सामने आई है. BCCI किसी भी तरह ट्रॉफी को भारत लाने की जुगत में लगा हुआ है. अगर Mohsin Naqvi ट्रॉफी वापस करने के लिए नहीं मानते तो नवंबर में होने वाली ICC की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया जा सकता है.


दैनिक जागरण से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा करके बैठे हैं. दावा किया जा रहा है कि वह दुबई में जिस होटल में ठहरे हैं, वहीं पर एशिया कप की ट्रॉफी भी है. ट्रॉफी वापस लाने के लिए BCCI द्वारा ACC में शामिल दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड की मदद से PCB के मोहसिन नकवी पर दबाव बनाने की कोशिश की जा सकती है.
इनपुट के मुताबिक, नकवी को कहा गया है कि वह ट्रॉफी को दुबई के स्पोर्ट्स सिटी में स्थित ACC के दफ्तर में पहुंचा दें ताकि यहां से उसे भारत भेजा जा सके. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि ACC की है. ऐसे में वह इसे अपने पास नहीं रख सकते हैं.
क्या करेगा BCCIन्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बता दें कि मंगलवार 30 सितंबर को दुबई में ACC की एक अहम बैठक (AGM) होनी है. ACC के सदस्यों के साथ होने वाली बैठक में BCCI इस मुद्दे को उठाने की योजना बना रहा है. यह बैठक भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि BCCI के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे और औपचारिक रूप से ट्रॉफी को भारतीय बोर्ड को सौंपने का अनुरोध करेंगे. माना जा रहा है कि BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला या पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार AGM में BCCI की ओर से शामिल हो सकते हैं.
बैठक के दौरान अगर नकवी इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो भारतीय खेमा लड़ाई को आगे तक ले जा सकता है. मुमकिन है कि नवंबर में होने वाली ICC की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया जा सकता है.
नकवी की शर्तदूसरी तरफ, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मोहसिन नकवी ने कथित तौर पर भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने की इच्छा जाहिर की है. लेकिन एक शर्त के साथ. नकवी चाहते हैं कि इसके लिए एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाए.
क्या है एशिया कप ट्रॉफी विवादगौरतलब है कि रविवार 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप पर कब्जा कर लिया था. यह तीसरी बार था जब भारत ने एक ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीसरी बार धूल चटाई. लेकिन कप जीतने के बाद मैदान में जमकर ड्रामा हुआ. टूर्नामेंट जीतने के बावजूद भारत को ट्रॉफी नहीं दी गई.
ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारत ने पहले ही इनकार कर दिया था कि वह पाकिस्तान के मंत्री और ACC के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसी मुद्दे को लेकर मैदान पर घंटों ड्रामा चलता रहा. नकवी किसी और के हाथों भारत को ट्रॉफी सौंपे जाने के पक्ष में नहीं थे. अंत में एक ऑफिशियल को एशिया कप की ट्रॉफी मैदान से बाहर ले जाते हुए देखा गया और भारत को बिना ट्रॉफी ही जश्न मनाना पड़ा.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मोहसिन नक़वी की इन हरकतों की वजह से टीम इंडिया ट्रॉफी लेने ही नहीं गई!