The Lallantop

Asia Cup के फाइनल में महिला हॉकी टीम, फाइनल में चीन से होगा सामना

सुपर-4 में चीन तीन जीत के बाद नौ अंक के साथ सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा. भारत एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से चार अंक से दूसरे स्थान पर रहा. जापान दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. कोरिया को एक ड्रॉ और दो हार से सिर्फ एक अंक मिला और वह सबसे निचले स्थान पर रहा.

Advertisement
post-main-image
भारतीय महिला टीम फाइनल में चीन का सामना करेगी. (Photo-PTI)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी महिला एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. उन्होंने अपने आखिरी सुपर -4  के मैच में जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. फाइनल में भारत का सामना मेजबान चीन से होगा. चीन ने अपने आखिरी सुपर 4 मैच में कोरिया को 1-0 से हराया.  फाइनल जीतने वाली टीम अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत ने जापान के खिलाफ मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की थी. इसके बावजूद मैच ड्रॉ रहा था. कोरिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए दो गोल के अंतर से जीत की दरकार थी. लेकिन चीन के खिलाफ हार ने उसका सपना तोड़ दिया. चीन तीन जीत के बाद नौ अंक के साथ सुपर चार तालिका में टॉप पर रहा जबकि भारत एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से चार अंक से दूसरे स्थान पर रहा.

इशिका चौधरी ने दागा पहला गोल

भारत ने मैच में शानदार शुरुआत की. पहले कुछ मिनट में ही इशिका चौधरी ने गोलपोस्ट पर शॉट लगा दिया. जापान ने भी अटैकिंग खेल दिखाया. भारत की ओर से पहला गोल ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में दागा. इस फील्ड गोल के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो बराबरी का यह मौका चूक गए. हालांकि जापान के डिफेंस ने पहले हाफ के आखिरी पल में भारत पर दबाव बनाया.  भारत ने हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी.

Advertisement

भारत को मिले कई पेनल्टी कॉर्नर

आखिरी क्वार्टर में जापान ने बराबरी की कोशिश में अटैकिंग खेल दिखाया. भारत ने कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन वो भी उसे गोल में नहीं बदल सके. जापान ने आखिरकार 58वें मिनट में गोल कर दिया. कप्तान अमीरू शिमादा बाईं ओर से आगे बढ़ी और गेंद को सर्कल में पहुंचा दिया, तभी शिहो कोबायाकावा तेजी से बिचू देवी को छकाते हुए गेंद को नेट में डालकर गोल करने में  कामयाब रहीं. 

ड्रॉ रहा मुकाबला

भारत ने अंतिम क्षणों में कई प्रयास किए और एक पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया. लेकिन जापान ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.  फुल टाइम हूटर बजने पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. आपको बता दें कि भारतीय पुरुष टीम ने बिहार के राजगीर में हुए एशिया कप को जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था. भारतीय महिला टीम के पास भी यही मौका है.

Advertisement

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'पीरियड्स के दर्द में जीता ओलंपिक मेडल' मीराबाई चानू ने PM मोदी के बारे में क्या कहा?

Advertisement