The Lallantop

सूर्यकुमार यादव ने किया दिल छू लेने वाला एलान, फौज और पहलगाम पीड़ितों के नाम समर्पित की मैच फीस

Asia Cup Final: Pakistan को India ने इस टूर्नामेंट में कुल 3 बार हराया. बावजूद इसके टीम को Winning Trophy नहीं मिली.

Advertisement
post-main-image
मैच जीतने के बाद बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन करती टीम इंडिया (PHOTO-X)

भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2025) का फाइनल जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कप्तान सूर्या की टीम ने ट्रॉफी तो जीती ही, लेकिन इस जीत के बाद यादव (Suryakumar yadav) ने एक ट्वीट किया जिससे उन्होंने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो इस पूरे टूर्नामेंट से मिली मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के नाम दान कर देंगे. साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) में मारे गए लोगों के परिजनों को भी दान करने का एलान किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन कप्तान सूर्या इस दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से नाराज भी दिखे. उन्होंने ACC द्वारा टीम को ट्रॉफी न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. सूर्या ने कहा कि इतनी मेहनत से खेलने वाली टीम को ट्रॉफी न मिलना अपने आप में निराशाजनक है. मैच के बाद उन्होंने कहा

Advertisement

मुझे लगता है मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. जबसे मैंने क्रिकेट को फॉलो करना और खेलना शुरू किया, तबसे ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक टीम को इतनी कड़ी मेहनत से मिली जीत के बाद ट्रॉफी न दी जाए.

सूर्यकुमार यादव का ये कहना शत प्रतिशत सही था क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा. पाकिस्तान को भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 3 बार हराया. बावजूद इसके टीम को ट्रॉफी नहीं मिली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा

मेरे लिए, असली ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में हैं. मेरे 14 टीममेट और मेरा सपोर्ट स्टाफ. वो हमारी असली ट्रॉफी है. उनकी वजह से ही हम ये खिताब जीतने में सफल रहे. लेकिन बावजूद इसके, एक मेहनत से खेलकर कड़ा मुकाबला करने वाली टीम को ट्रॉफी न मिले, ये मैंने नहीं देखा था.

Advertisement

इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान मैच में जीत के बाद दोनों टीमों के आपस में हाथ न मिलाने को लेकर खूब विवाद हुआ था. एक मैच में हैरिस रउफ और साहिबजादा फरहान ने विवादित इशारे भी किए जिन्हें लेकर शिकायत भी हुई. पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में और कड़वाहट आई है. चाहे वो जंग का मैदान हो या खेल का, हारना कोई नहीं चाहता. यही वजह थी कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहले की जीत को भी पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था. और अब अपनी फाइनल जीत के बाद मैच फीस को भारतीय फौज और पहलगाम के पीड़ितों को समर्पित किया है.

वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Advertisement