The Lallantop

'सैयारा' के बाद तगड़ी एक्शन-ड्रामा फिल्म में दिखेंगे अहान पांडे!

सलमान को 'सुल्तान' और 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी बड़ी फिल्में देने वाले डायरेक्टर अहान की ये फिल्म बनाएंगे.

Advertisement
post-main-image
फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है.

Saiyaara की सक्सेस ने Ahaan Panday के रूप में इंडस्ट्री को एक नया स्टार दिया है. खासकर Gen Z ऑडियंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. ऐसे में लोग उनके दूसरे प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. खबर है कि उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है. 'सैयारा' की तरह ये भी Yash Raj Films के बैनर तले ही बनेगी. खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट को Sultan और Tiger Zinda Hai वाले Ali Abbas Zafar डायरेक्ट करने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया,

"अली अब्बास ज़फ़र, आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर एक एक्शन-रोमांस फिल्म बना रहे हैं. अली ने 'सुल्तान' जैसी शानदार ड्रामा फिल्म से दर्शकों का दिल जीता है. यहां तक कि 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी एक्शन फिल्म की कहानी में भी उन्होंने ऐसा ड्रामा डाला कि दर्शक कनेक्ट हो गए. अब अली एक बार फिर उसी तरह की इमोशनल और ड्रामा से भरपूर कहानी पर काम करना चाहते हैं, जिससे उन्हें इतना प्यार मिला है. जब उन्होंने 'सैयारा' में अहान पांडे को इमोशनल और ड्रैमेटिक सीन करते देखा, तो वो उनके अंदाज़ से काफ़ी इम्प्रेस हुए."

Advertisement

अली की इस इच्छा को आदित्य चोपड़ा भी भांप गए. सोर्स के मुताबिक,

"आदित्य चोपड़ा ने अली को सुझाव दिया कि वो अहान के साथ काम करें, क्योंकि एक यंग स्टार के साथ फिल्म बनाना दर्शकों के लिए सरप्राइज एलीमेंट की तरह काम करेगा. आदित्य चोपड़ा का मानना है कि अहान का अंडरएक्सपोजर उसकी सबसे बड़ी ताकत है. 'सैयारा' की सक्सेस के बाद लोग ये देखने के लिए ज्यादा उत्सुक होंगे कि वो आगे क्या करते हैं. आदित्य और अली इस अनटाइटल्ड फिल्म में अहान की एक्टिंग का एक नया पहलू दिखाएंगे. इसमें अहान को एक ऐसी नई दुनिया में ले जाया जाएगा, जहां वो पैशन, रोमांस, एक्शन और ड्रामा के साथ सामने आएंगे."

अभी फिल्म का नाम तो तय नहीं हुआ मगर इसकी स्क्रिप्ट लॉक की जा चुकी है. YRF को गानों के लिए जाना जाता है. इसलिए मेकर्स फिल्म के म्यूजिक पर भी काम शुरू कर चुके हैं. अली और आदित्य 2026 के फर्स्ट हाफ में फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं. ये पांचवीं बार होगा जब दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वो 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'गुंडे', 'सुल्तान' और 'टाइगर ज़िंदा है' जैसी फिल्मों के लिए साथ आ चुके हैं. ये सभी फिल्में हिट रही हैं, जिससे इस जोड़ी का सक्सेस रिकॉर्ड 100 परसेंट हो चुका है. ऐसे में दोनों चाहेंगे कि वो अहान स्टारर फिल्म से भी अपनी इस हिट स्ट्रीक को जारी रख सकें. 

Advertisement

वीडियो: अहान पांडे को 'सैयारा' ने हिंदी सिनेमा का नया स्टार बना दिया

Advertisement