The Lallantop

'खेल में युद्ध को घसीटना आपकी मायूसी दिखाता है... ', मोहसिन नकवी का PM मोदी के ट्वीट पर जवाब

Ind vs Pak Match: टीम इंडिया की जीत के बाद PM Modi ने भारत-पाकिस्तान फाइनल की तुलना 'Opreation Sindoor' से की थी. अब इस पर PCB और ACC के अध्यक्ष Mohsin Naqvi की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
post-main-image
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने PM मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है (फोटो: आजतक)

एश‍िया कप (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में पा‍किस्तान को हराकर भारतीय टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की. टीम इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान फाइनल की तुलना 'ऑपरेशन सिंदूर' (Opreation Sindoor) से की और कहा कि 'नतीजा वही रहा, भारत जीता'. अब उनके इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की प्रतिक्रिया आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या कहा उन्होंने?

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 'X' पर लिखा,

अगर युद्ध ही आपका गौरव मापने का पैमाना है, तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी शर्मनाक हार पहले से दर्ज है.

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, 

कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता. खेल में युद्ध को घसीटना केवल आपकी मायूसी को दिखाता है और खेल की मूल भावना का अपमान करता है.

इससे पहले, PM मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए 'X' पर लिखा था,

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर. नतीजा वही रहा. इंडिया जीत गई. हमारे क्र‍िकेटर्स को बहुत-बहुत बधाई.

बताते चलें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था.

ये भी पढ़ें: पा‍किस्तान को हार के बाद असली तरह से ट्रोल तो पीएम मोदी ने ही किया!

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए फाइनल में 19.1 ओवर में 146 रन बनाए थे. इस दौरान कुलदीप ने चार, जबकि बुमराह, अक्षर और वरुण ने दो-दो विकेट चटकाए. कुलदीप ने 4 में से 3 विकेट एक ही ओवर में चटकाए. पाकिस्तानी टीम अंत में 33 रन के भीतर 9 विकेट गंवा बैठी.

वहीं, टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने महज 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन, फिर श‍िवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. तिलक ने इस दौरान नाबाद 69 रनों की पारी खेली. वहीं, संजू ने 24 और दुबे ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे. लेकिन, पहले तिलक ने और फिर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

वीडियो: कुलदीप यादव के इस एक ओवर ने पाकिस्तान का धागा खोल दिया

Advertisement