ऑपरेशन सिंदूर, हैंडशेक विवाद, ट्रॉफी न लेना…पूरे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ने तीन मैच खेले. तीनों ही मैचों में जबरदस्त नाटक हुआ. फाइल मैच में तो भारतीय टीम ने ट्रॉफी ही लेने से इनकार कर दिया क्योंकि विनिंग ट्रॉफी देनी थी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी को. पूरे प्रकरण के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर आलोचना की.
'आपका ये व्यवहार देखकर बच्चे क्या सीखेंगे?', सलमान आगा ने टीम इंडिया से पूछे सवाल
Salman Agha Press Conference: सलमान आगा ने यह भी दावा किया कि Suryakumar Yadav ने Asia Cup की शुरुआत में उनसे निजी तौर पर हाथ मिलाया था. बोले- प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी और रेफरी की मीटिंग में भी हाथ मिलाया था. लेकिन जब कैमरे के सामने होते हैं तो वो हमसे हाथ नहीं मिलाते.


मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने दावा किया कि भारतीय टीम ने क्रिकेट का अपमान किया है. सलमान आगा ने मीडिया से कहा,
“भारत ने हमारे साथ जो किया- हाथ नहीं मिलाना, मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना, वो न सिर्फ हमारा अपमान था बल्कि क्रिकेट के खेल का भी अपमान था. अगर दूसरी टीमें भी ऐसा करने लगें तो क्या होगा? हम कहां सीमा तय करेंगे, यह कहां रुकेगा? क्रिकेटरों को आदर्श माना जाता है. मैदान पर इस तरह का व्यवहार देखकर बच्चे क्या सीखेंगे? इस टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ वह बहुत बुरा था.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने आगा से पूछा कि वे मैच से पहले होने वाली बातचीत में शामिल क्यों नहीं हुए. इसका ठीकरा भी उन्होंने भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फोड़ा. उन्होंने कहा,
“आप मुझे बताइए कि इसकी शुरुआत किसने की? क्या हाथ मिलाने से इनकार करना ठीक था? ACC अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करना, जो कि प्रोटोकॉल है, क्या वह ठीक था? आपको यह सवाल उस टीम से पूछना चाहिए जिसने यह सब शुरू किया.”
इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूरे टूर्नामेंट में भारत के बर्ताव के बारे में पूछा. इस पर सलमान ने कहा कि वह बहुत कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहते, फिर भी उन्होंने सूर्यकुमार यादव की टीम के बर्ताव को ‘अपमानजनक’ बताया. उन्होंने कहा,
“इस टूर्नामेंट में जो हुआ वह बहुत निराशाजनक है. उन्होंने जो किया, एक अच्छी टीम कभी इस तरह का व्यवहार नहीं करेगी. एक अच्छी टीम वैसा ही व्यवहार करेगी जैसा हमने किया. हम वहां अपने मेडल लेने के लिए इंतजार कर रहे थे. खेल शुरू होने से पहले हमने ट्रॉफी के साथ अलग से अपनी तस्वीरें खिंचवाईं. वे खेल के साथ जो भी कर रहे हैं, मैं बहुत कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहता. यह बहुत अपमानजनक है. वे खेल का अपमान कर रहे हैं.”
सलमान ने यह भी दावा किया कि सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट की शुरुआत में उनसे निजी तौर पर हाथ मिलाया था. कहा कि सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी और रेफरी की मीटिंग में उनसे हाथ मिलाया था. लेकिन जब वे कैमरे के सामने होते हैं तो हमसे हाथ नहीं मिलाते. उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें यकीन है कि भारतीय खिलाड़ी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लेकिन अगर यह उनके हाथ में होता तो वे हाथ जरूर मिलाते.
वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल