The Lallantop

मोहम्मद सिराज के तूफान की भविष्यवाणी आठ साल पहले ही हो गई थी?

जोफ्रा बाबा ने फिर किया कमाल.

Advertisement
post-main-image
सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए. (फोटो- ट्वटिर)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) ने अपने नाम कर लिया है. भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. फ़ाइनल मैच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शानदार बॉलिंग के लिए याद किया जाएगा. सिराज ने छह विकेट लिए. जिसमें एक ओवर में चार विकेट भी शामिल हैं. सिराज की बॉलिंग परफॉर्मेंस की चर्चा हर जगह है. इसी चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर लोग जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को याद करने लगे. उनका आठ साल पुराना ट्वीट सिराज से जोड़कर देखा जाने लगा.

Advertisement

दरअसल, आर्चर ने 26 जनवरी 2015 को एक ट्वीट किया था. आर्चर ने लिखा था,

‘4 रन देकर 5 विकेट. वेल बोल्ड टू यू सर.’

Advertisement

आर्चर के इस ट्वीट को अब भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच से जोड़कर देखा जा रहा है. मैच में सिराज के भी स्टैट्स कुछ ऐसे ही थे.

सिराज का तीसरा ओवर. मैच का छठा. इस ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने दसुन शनाका को बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट लिया. इस वक्त तक सिराज ने सिर्फ चार रन ही दिए थे. माने चार रन देकर पांच विकेट. ठीक वैसे ही स्टैट्स, जैसे जोफ्रा आर्चर ने अपने 2015 के ट्वीट में लिखे थे. सोशल मीडिया पर लोगों ने आर्चर का ये ट्वीट खोद निकाला. अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

‘हर परिस्थिति पर कोई ना कोई ट्वीट है इनके पास.’

फेनिल कोठारी नाम के एक शख्स ने लिखा,

‘लॉर्ड जोफ्रा आर्चर को ये पहले से पता था.’

मोहम्मद आलम नाम के एक यूजर ने लिखा,

‘जोफ्रा दी टाइम ट्रैवलर.’

बॉल स्विंग कराने की कोशिश थी

मैच की पहली इनिंग खत्म होने के बाद सिराज ने बताया कि वो बॉल स्विंग कराने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘ये एक सपने जैसा है. पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था. चार विकेट जल्दी मिल गए थे, लेकिन पांच विकेट नहीं ले पाया था.’

सिराज ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि जो भाग्य में होता है वो ही मिलता है. आज ज़्यादा कोशिश नहीं की. हमेशा व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्विंग की तलाश रहती है.  पिछले कुछ मैचों में खास स्विंग नहीं मिली. लेकिन आज बॉल स्विंग कर रही थी. उन्होंने बताया कि उन्हें आज आउटस्विंगर से ज्यादा विकेट मिले. वो बल्लेबाजों को ड्राइव कराना चाहते थे.

(ये भी पढ़ें: सिराज ने श्रीलंका को ऑल आउट करने के बाद बताया, प्लान क्या था!)

वीडियो: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बुरे रिकॉर्ड बन गए

Advertisement