The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तान के चेयरमैन ने बता दिया आखिर क्यों हारकर बाहर हुई टीम इंडिया!

भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 में बाहर हो गई थी.

post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

एशिया कप 2022 (Asia cup 2022) में टीम इंडिया (Team india) का प्रदर्शन साधारण रहा. सुपर-4 में दोनों मुकाबले हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जिसके बाद फैन्स द्वारा टीम को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए. खासकर टीम सेलेक्शन को लेकर. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raza) ने भी एशिया कप में भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर अपनी राय दी है. 

पूरे एशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने टीम में लगातार बदलाव किए. रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया. जिस वजह से दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी को टीम में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया को लेकर रमीज़ राजा ने बताया कि एशिया कप से भारत सिर्फ इसलिए बाहर हुआ, क्योंकि टीम में बहुत ज्यादा बदलाव किए गए.

#Ramiz Raza ने उठाए सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा के मुताबिक भारतीय टीम के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल था. जिसकी वजह से उन्होंने काफी बदलाव किए. उन्होंने कहा,

‘भारतीय टीम केवल इसलिए बाहर हुई क्योंकि उन्होंने किसी एक मॉडल को सेट नहीं होने दिया. वो बहुत अधिक परिवर्तन कर रहे हैं. टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल है, जिसके साथ वो काफी प्रयोग कर रहे थे. इसलिए जब तक आपके पास उस तरह की बेंच स्ट्रेंथ नहीं है, आपको प्रयोग की आवश्यकता नहीं है. अगर आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो तो उसे बरकरार रखो और गेम जीतते रहो.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने हर मैच में एक ही जैसी ही टीम खिलाने के लिए उनसे सवाल किए थे. रमीज़ ने कहा,

‘आपने टीम की रैंकिंग देखी और रिजल्ट भी आपके सामने है. अगर हम भारत और पाकिस्तान की टीमों की तुलना करें तो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक ही टीम कॉम्बिनेशन से क्यों खेल रहा हूं? मैं खिलाड़ियों को चोटिल करवा दूंगा. मेरा कहना ये है कि हमने एक स्पेशल कंडीशन को संभाला है और मैच जीते हैं. तो, मैं जीत के इस मॉडल को क्यों बदलूं?’

सिर्फ रमीज़ ही नहीं कई और क्रिकेट के जानकार टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं. 

#Asia cup में टीम इंडिया का प्रदर्शन

एशिया कप में टीम इंडिया की बात की जाए तो ग्रुप स्टेज में टीम ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. लेकिन सुपर-4 में टीम का प्रदर्शन साधारण रहा. पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ़ टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ़ टीम ने बड़ी जीत हासिल की. लेकिन ये टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए नाकाफी साबित हुई.

एशिया कप में विराट कोहली ने जड़ा 71वां शतक