The Lallantop

'मैं सिर्फ ICC के प्रति जवाबदेह हूं'... जूते-कपड़े बेच रहे अंपायर ने साधा BCCI पर निशाना!

पाकिस्तान के इस दिग्गज ने 170 से ज्यादा मुकाबलों में अंपायरिंग की है.

Advertisement
post-main-image
जूते-कपड़े बेच रहे असद रऊफ (Twitter)

असद रऊफ (Asad Rauf). अपने समय के दिग्गज अंपायर. पाकिस्तान के इस दिग्गज ने 170 से ज्यादा मुकाबलों में अंपायरिंग की. हालांकि फिर करप्शन का चार्ज लगने के बाद एकदम से उनकी जिंदगी बदल गई. फिलहाल अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए वो एक कपड़े और जूते की दुकान चलाते हैं.

Advertisement

IPL 2013 के दौरान उन पर करप्शन के चार्ज़ लगे और इसके बाद से उनका करियर धीरे-धीरे खत्म हो गया. हालांकि रऊफ लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते रहे. हाल ही में एक पाकिस्तान चैनल को दिए इंटरव्यू में रऊफ ने कहा कि उनपर झूठा इल्ज़ाम लगाया गया था. अब एक फिर उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है. रऊफ ने कहा है कि उनके पास कोर्ट के जज के फैसले की कॉपी भी है, जिससे वो खुद को निर्दोष साबित कर सकते हैं.

BCCI ने इतना समय क्यों लिया?

असद रऊफ ने कहा कि यह एक जबरदस्ती की गई जांच थी, क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी. क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

‘यह घटना साल 2013 में हुई थी और BCCI तब तीन साल से सो रही था. उन्होंने 2016 में जांच शुरू की. यह एक जबरदस्ती की गई जांच थी क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नहीं थी.’

रऊफ ने आगे कहा कि BCCI मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश करने में विफल रहा. रऊफ ने कहा,

‘वे मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश करने में असफल रहे. मेरे पास अभी भी जज का फैसला है, जिसमें कहा गया है कि इस मामले में पर्याप्त सबूत नहीं है या सबूत गायब हैं.’

Advertisement
ICC ने नहीं किया संपर्क

पूर्व अंपायर ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले ही 2013 के बाद इस्तीफा देने की योजना बना ली थी. और इसको लेकर ICC को सूचित कर दिया था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस पूरे मामले के संबंध में ICC ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया. रऊफ ने कहा,

‘मैंने ICC से कहा कि 2013 के बाद अपना इस्तीफा सौंप दूंगा. मैं ICC के प्रति जवाबदेह हूं, BCCI के प्रति नहीं. अगर BCCI भारत में मेरे खिलाफ एकतरफा मामला दर्ज करना चाहता है तो वह उन पर है. जहां तक मेरी बात है तो ICC ने कभी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है क्योंकि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी.’

BCCI ने किया था बैन

BCCI ने असद रऊफ को साल 2016 में पांच साल के लिए बैन कर दिया था. रऊफ पर IPL 2013 के दौरान सट्टेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकार करने और IPL मैच पर सट्टा लगाने का आरोप भी लगा था. इससे पहले साल 2012 में रऊफ पर मुंबई की एक मॉडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. मॉडल ने पुलिस के पास शिकायत में कहा था कि रऊफ ने शादी का वादा करते हुए छह महीने तक उनका यौन शोषण किया. इस मामले के सामने आने के बाद उन्हें IPL से बाहर कर दिया गया था.

Advertisement