The Lallantop

'द कश्मीर फाइल्स' ने तीन दिनों में कितनी कमाई की?

'द कश्मीर फाइल्स' ने तीसरे दिन भी जमकर कमाई की.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
सिनेमा की दुनिया का डेली बुलेटिन पढ़ना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं. फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी खबरें हो या बड़ी. हर खबर को कम शब्दों में पिरोकर हम आपके लिए यहां लाते हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए बाफ्टा अवॉर्ड्स के विनर्स कौन-कौन रहे? राधे-श्याम और द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपए कमाए और अभिषेक बच्चन की दसवीं कब रिलीज़ हो रही है. 1. बाफ्टा अवॉर्ड्स में विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा अवॉर्ड्स, 13 मार्च को लंदन में आयोजित किए गए. जिसमें बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'द पावर ऑफ द डॉग' को दिया गया. वहीं 'किंग रिचर्ड' फिल्म के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर और 'आफ्टर लव' के लिए जोआना स्कैनलन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इनके अलावा 'ड्यून', 'नो टाइम टू डाई', 'वेस्ट साइड स्टोरी' और 'ड्राइव माई कार' को अलग-अलग कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स दिए गए. 2. अमेज़न की सीरीज़ 'द बॉयज़ 3' का टीज़र ट्रेलर आया अमेज़न की सीरीज़ 'द बॉयज़' के तीसरे सीज़न का टीज़र ट्रेलर आ गया. इस बार बिली बुचर के पास भी होमलैंड जैसी पावर दिखाई दे रही है. फैंटसी फिक्शन इस सीरीज़ को 03 जून से देखा जा सकेगा. 3. कमल हासन की फिल्म 'विक्रम', 03 जून को होगी रिलीज़ कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की फिल्म 'विक्रम', 03 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने मेकिंग वीडियो शेयर कर रिलीज़ डेट अनाउंस की. इस बिग बजट एक्शन फिल्म के प्लॉट को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है. 4. प्रभास की 'राधे-श्याम' ने 92 करोड़ रुपए कमाए प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे-श्याम' ने तीन दिनों में 92 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मूवी ने फ्राइडे को 42 करोड़, सैटरडे को 25.50 करोड़ और संडे को 24.50 करोड़ रुपए कमाए. प्यार और किस्मत की इस कहानी का रिव्यू भी आपको हमारे चैनल पर मिल जाएगा. 5. 'द कश्मीर फाइल्स' ने तीन दिनों में कमाए 26 करोड़ रुपए अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने तीसरे दिन भी जमकर कमाई की. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.25 करोड़, दूसरे दिन 8 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 15 करोड़ रुपए कमाए. तीन दिनों में फिल्म ने करीब 26.50 करोड़ का बिज़नेस कर लिया. 6. नेटफ्लिक्स पर 07 अप्रैल को आएगी अभिषेक की मूवी 'दसवीं' अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर की फिल्म 'दसवीं' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है. राइट टू एजुकेशन पर बनी ये फिल्म 07 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी. 7. ऋतिक रोशन जल्द शुरू करेंगे फिल्म 'कृष 4' पर काम ऋतिक रोशन जल्द ही 'कृष 4' पर काम शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जून महीने से ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. इस सुपरहीरो फिल्म में साउंड और म्यूज़िक की नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. खबर तो ये भी है कि इस पार्ट में ऋतिक रोशन अपनी आवाज़ में गाना भी गा सकते हैं. 8. 15 मार्च को 'ब्रह्मास्त्र' से आलिया का फर्स्ट लुक आएगा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक 15 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. आलिया के बर्थडे पर उनके कैरेक्टर ईशा का एक वीडियो शेयर किया जाएगा. फिल्म इस साल 09 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. 9. 'डांस दीवाने जूनियर' के अगले सीज़न की जज होंगी नोरा डांसिंग रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' के अगले सीज़न में नोरा फतेही जज बनेंगी. पिछले सीज़न में इस शो को माधुरी दीक्षित ने जज किया था. जिसके एक एपिसोड में नोरा फतेही गेस्ट के तौर पर आई थीं. जल्द ही शो की अनाउंसमेंट की जाएगी. 10. ऑस्कर विनर एक्टर विलियम हर्ट का निधन हो गया ऑस्कर विनिंग एक्टर 'विलियम हर्ट' का निधन हो गया. वे 71 साल के थे. 'ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस' और 'द बिग चिल' के एक्टर की मौत की वजह उनकी बढ़ती उम्र की परेशानियां थीं. 11. कपिल की सफाई के बाद भी ट्रोल्स उनके पीछे पड़े हैं पिछले एपिसोड में हमने आपको बताया था कि कपिल शर्मा ने 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन ना करने के लिए अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था. कपिल ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के आरोपों को गलत बताया था. मगर कपिल की सफाई के बाद भी लोग उन्हें गाली देने और भला-बुरा कहने से बाज़ नहीं आ रहे. मीका सिंह के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कपिल ने जो वीडियो शेयर किया, उसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने फिर 'द कश्मीर फाइल्स' का राग अलापना शुरू कर दिया. कपिल को भर-भर के गाली दे डाली. एक ने लिखा, ''तुम्हारा करियर खत्म हो गया है.'' एक ने लिखा, ''इनके पास इतना पैसा आ गया है कि इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.'' एक बंदा बोला ''आपको गिल्टी फील नहीं होता, कोई आत्मा है आपके अंदर या सब बेच खाई.'' किसी ने कपिल को घमंडी कहा तो किसी ने उन्हें फ्लर्ट करने वाला बता डाला. 12. आमिर खान का किरण राव संग तलाक पर बयान आया आमिर खान ने अपनी वाइफ किरण राव संग तलाक को लेकर पहली बार बयान दिया. न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि उन्होंने हमेशा परिवार से ज़्यादा करियर पर फोकस किया. जिस वजह से वो इंडस्ट्री में तो पास होते गए मगर रिश्तों के मामले में फेल हो गए. 13. रूस के हमले में फिल्ममेकर Brent Renaud की मौत रूस और यूक्रेन के बीच हो रही जंग में फिल्ममेकर और जर्नलिस्ट Brent Renaud की मौत हो गई. 13 मार्च को यूक्रेन स्थित इरपिन शहर में हुई ओपन फायरिंग में Brent Renaud की गाड़ी चपेट में आ गई थी. न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक उनके साथी जर्नलिस्ट, Juan Arredondo को गंभीर चोटे आई हैं. 14. सोनम के ससुर की कंपनी के साथ हुआ 27 करोड़ का फ्रॉड सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित कंपनी के साथ ठगी हो गई है. पुलिस के मुताबिक हरीश की कपंनी से 27 करोड़ रुपयों का फ्रॉड हुआ है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 15. अक्षय की 'मिशन सिंड्रेला' को हॉटस्टार ने 135 करोड़ में खरीदा? अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है. खबर है कि मूवी को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को डिज़्नी ने 135 करोड़ रुपए में खरीदा है. 16. त्यागराजन कुमाराराजा की 'अरण्य कांडम' का हिंदी रीमेक बनेगा त्यागराजन कुमाराराजा की तमिल फिल्म 'अरण्य कांडम' के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट हो गई है. इस एक्शन फिल्म को रमेश तौरानी प्रड्यूस करने जा रहे हैं. जिसका डायरेक्शन करेंगे 'सेक्शन 375' बनाने वाले अजय बहल. फिलहाल इस प्रोजेक्ट की दूसरी चीजों को रिवील नहीं किया गया है. 17. मुराद खेतानी की फिल्म 'अपूर्वा' में दिखेंगी तारा सुतारिया फिल्म प्रड्यूसर मुराद खेतानी की नेक्स्ट फिल्म 'अपूर्वा' में तारा सुतारिया दिखाई देंगी. खबर है कि इस रोल को पहले कियारा अडवाणी को ऑफर किया गया था. मगर बात बन नहीं पाई. जल्द ही ये थ्रिलर फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. तो बस ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement