भारतीय टीम की शर्मनाक हार ने फैंस के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों का भी दिल तोड़ दिया है. 408 रन की हार के बाद टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) निशाने पर हैं. अनिल कुंबले (Anil Kumble) से लेकर केविन पीटरसन तक ने भारत के प्रदर्शन के सवाल उठाए हैं. गंभीर को सलाह दी जा रही है कि टीम सलेक्शन पर थोड़ा ध्यान दें. प्लानिंग पर थोड़ा ध्यान दें. दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हो भी क्यों न, उनकी टीम ऐतिहासिक कारनामा जो करके दिखाया है.
'भारत को क्या हो गया है', टीम इंडिया की हालत पर विदेशी क्रिकेटर्स भी दुखी
साउथ अफ्रीका ने 26 नवंबर को दूसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर आउट हो गई थी.


मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे अनिल कुंबले ने कहा कि टेस्ट में एक अलग मानसिकता की जरूरत है. टीम को दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद अपनी प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स से कहा,
टेस्ट मैच में अलग मानसिकता की जरूरत होती है. इतने सारे ऑलराउंडर्स से काम नहीं चलता. बैटिंग ऑर्डर में इतने बदलाव काम नहीं आते. हर दूसरे मैच में नया खिलाड़ी आ रहा है और कुछ बाहर हो रहे हैं. भारतीय टीम को सोच विचार करने की जरूरत है. इन नतीजों को भूल नहीं सकते. आपको आपस में बात करनी होगी कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट को आगे कैसे ले जाना है. पिछले छह-आठ महीने में दिग्गज रिटायर हुए हैं और ऐसा होने पर आपको आत्ममंथन करना चाहिये.
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा ,
आप इस उम्मीद में खिलाड़ियों को टीम में नहीं ला सकते कि वह सीखेंगे और उनका विकास होगा. ऐसा नहीं होता. एक या दो खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं बशर्ते आपके पास आठ नौ दमदार खिलाड़ी हों. लेकिन एक दो अनुभवी बल्लेबाज या गेंदबाज टीम में रखकर बाकी को सीखने का मौका देने के लिये नहीं रखा जा सकता.’’
ऑलराउंडर इरफान पठान ने पोस्ट किया,
भारतीय बल्लेबाजों का धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टेस्ट टीम में ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है जो स्पिन को बेहतर ढंग से खेल सकें.
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा ,
टेस्ट क्रिकेट में भारत के रवैये से निराश हूं. ऑलराउंडर्स पर इतना जोर देना समझ से परे है खासकर जब आप उनसे गेंदबाजी नहीं करा रहे. खराब रणनीति, खराब कौशल और हाव भाव से हम दो सीरीज में क्लीन स्वीप करवा चुके हैं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा ,
भारत कभी अपनी धरती पर हारता नहीं है, बशर्ते कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी आकर कोई खास पारी नहीं खेल जायें. पिछले कुछ साल में टेस्ट क्रिकेट में भारत को क्या हो गया है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रेम स्मिथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
साउथ अफ्रीका की भारत में शानदार सीरीज जीत. टेंबा बावुमा, शुकरी और टीम को बहुत बधाई.
भारतीय टीम की करारी हार
ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के छह विकेट की मदद से साउथ अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर आउट हो गई थी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की थी. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ही कुछ संघर्ष कर पाए. उन्होंने 87 गेंदों में 54 रन बनाए.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?












.webp)


.webp)
.webp)




.webp)
