The Lallantop

आकाश दीप ने एक ओवर के अंदर लिया ब्रूक से बदला, रिएक्शन देखने लायक था

Lord's Test के चौथे दिन का पहले सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में रहा. शुरुआत में Mohammed Siraj ने 2 विकेट निकाले, फिर Nitish Kumar Reddy और Akash Deep ने एक-एक विकेट निकालकर उन्हें बैकफुट पर भेज दिया.

Advertisement
post-main-image
हैरी ब्रूक ने दूसरी इनिंग में 19 बॉल्स पर बनाए 23 रन. (फोटो-PTI)

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के हीरो आकाश दीप (Akash Deep) के लिए लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) बहुत खास नहीं रहा है. पहली इनिंग में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. हालांकि, दूसरी इनिंग में उन्होंने हैरी ब्रूक (Harry Brook) के आक्रामक रुख के बाद उन्हें चलता कर अपना बदला पूरा कर लिया. चौथे दिन की शुरुआत मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बॉल के साथ की. बुमराह को पहले स्पेल में कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन उनके बदले सिराज ने दो विकेट निकालकर कसर पूरी कर दी. वहीं, उन दोनों के बाद बॉलिंग करने आए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और आकाश दीप को भी एक-एक सफलता मिली. हालांकि, हैरी ब्रूक का विकेट सबसे खास इसलिए भी है, क्योंकि वो काफी आक्रामक दिख रहे थे.

Advertisement
आकाश ने कैसे लिया बदला?

इंग्लैंड के नंबर-5 बैटर हैरी ब्रूक ने आकाश दीप के ख‍िलाफ 20वें ओवर में काफी आक्रामक बैटिंग की. टीम इंडिया ने रणनीति के तहत विकेटकीपर जुरेल को आगे कर रखा था. इसका फायदा उठाते हुए ब्रूक ने स्कूप शॉट खेलने का विकल्प चुना. ओवर की चौथी बॉल पर ब्रूक ने उन्हें फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया. आकाश दीप ने अगली बॉल फिर वहीं पर पटकी और उसी अंदाज में ब्रूक ने फिर चौका जड़ दिया. अंतिम बॉल पर उन्हें पता था कि आकाश दीप बॉल गुड लेंथ पर डालेंगे, और गुड लेंथ की कोश‍िश में आकाश दीप ने बॉल ओवरपिच कर दी. 

ये भी पढ़ें : कंधा टकराया, नजदीक जाकर घूरा और फिर...सिराज ने जो सेंडऑफ दिया वो डकेट को हमेशा याद रहेगा

Advertisement

नतीजा, ये हुआ कि ब्रूक ने इस बार लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का जड़ दिया. इससे पहले आकाश दीप ने शुरुआती दो ओवर में 5 रन ही दिए थे. आकाश दीप जब 22वां ओवर डालने आए तो उन्हें पता था कि ब्रूक के दिमाग में क्या चल रहा है. वो फिर से स्कूप शॉट पर चौका बटोरना चाहते थे. हालांकि, इस बार आकाश दीप ने वो गलती नहीं की. उन्होंने यॉर्कर लेंथ बॉल फेंकी. पहले ही स्कूप शॉट खेलने का मन बना चुके ब्रूक चूक गए और गेंद सीधा मिडिल स्टंप को लेकर उड़ गई.

मैच की बात करें तो, चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं. जो रूट 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, पहली इनिंग में दोनों ही टीम ने 387 रन बनाए. यानी अब इंग्लैंड की बढ़त भी 98 रन की ही है.

Advertisement

वीडियो: Akash Deep से जब पूछा गया घर वाले कितने खुश होंगे? इमोशनल कर देगा जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement