Atlee और Allu Arjun अपने सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट AA22 x A6 पर काम कर रहे हैं. एटली पूरा समय लेकर इस फिल्म को बना रहे हैं. मेकर्स इसे ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं. इसलिए फिल्म के हर एक पहलू पर बारीकी से काम हो रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि इस साइंस-फिक्शन फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल नहीं ट्रिपल नहीं बल्कि चार-चार रोल में नज़र आएंगे. मतलब मूवी में वो चार जरूरी किरदार निभाएंगे. अल्लू अर्जुन के ये चारों रोल फिल्म के नरेटिव को आगे ले जाने में मदद करेंगे. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
AA22xA6 में अल्लू अर्जुन का रोल सुन, दिमाग नाच जाएगा
एटली की फिल्म AA22 x A6 में अल्लू अर्जुन अलग-अलग टाइमलाइन्स में नज़र तो आएंगे, मगर यहां एक ट्विस्ट है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement