अब क्यों संकट में पड़ा राहुल तेवतिया का T20I डेब्यू ?
पहले वरुण चक्रवर्ती और अब तेवतिया.
Advertisement

India Debut के लिए Rahul Tewatia को करना होगा इंतजार (पीटीआई फाइल)
12 मार्च से भारत-इंग्लैंड के बीच पांच T20I मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में सूर्य कुमार यादव, राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार जगह दी गई थी. लेकिन इस सीरीज से पहले इन्हें BCCI द्वारा सेट किए गए नए फिटनेस टेस्ट में पास होना जरूरी था. लेकिन वरुण चक्रवर्ती के बाद अब राहुल तेवतिया भी इस फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. हाल ही में हरियाणा के इस ऑलराउंडर ने इंडियन टीम में चुने जाने पर खुशी जाहिर की थी. राहुल ने कहा था कि वो विराट कोहली के साथ खेलने के लिये काफी उत्साहित हैं. लेकिन उन्हें भारतीय जर्सी पहनने के लिये अभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है.
BCCI ने इंडियन टीम में सेलेक्ट होने के लिये फिटनेस का नया पैमाना सेट किया है. इसके अनुसार खिलाड़ी को या तो यो-यो टेस्ट में 17.1 स्कोर करना होगा या फिर 8.3 मिनट में 2.8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. दोनों में से किसी एक टेस्ट को पास करने के बाद ही भारतीय टीम में जगह मिलेगी. BCCI द्वारा लाए गए इस नए फिटनेस टेस्ट में पहले भी कई खिलाड़ी फेल हो चुके हैं. युवा विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन भी अपने पहले प्रयास में इस टेस्ट में फेल हो गए थे. लेकिन फिर बाद में दोनों ने इस मुश्किल चैलेंज को पास कर लिया. बता दें कि राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती को फिटनेस टेस्ट साबित करने का एक और मौका मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई प्लेयर पहली बार में फेल हो जाता है तो उसे दूसरा मौका भी मिलता है. अब देखना होगा कि दूसरे प्रयास में राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती इस फिटनेस टेस्ट की अग्निपरीक्षा को पास कर पाते है या नहीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement