बैन झेलने वाले टीम मालिक का नाम है अब्दुल लतीफ अयोबी. 40 साल के अयोबा काबुल ईगल्स टीम के मालिक हैं. उनकी टीम ने ही 16 सितंबर को स्पगीजा लीग का खिताब जीता. लेकिन टीम को अपने मालिक की हरकत के चलते शर्मसार होना पड़ा.
क्या है पूरा मामला
मामला 13 सितंबर का है. काबुल ईगल्स के मालिक अब्दुल ने स्पीन घर टाइगर्स के खिलाफ मैच में डेब्यू किया. उन्होंने मैच में एक ओवर डाला और 16 रन लुटाए. हालांकि ईगल्स ने यह मैच आसानी से 18वें ओवर में ही जीत लिया था. लेकिन मैच के दौरान अब्दुल की एक कमेंटेटर से कहा-सुनी हो गई.

स्पगीज़ा लीग का फाइनल काबुल ईगल्स और मिस ऐनक नाइट्स के बीच हुआ.
इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कदम उठाया. उसने अब्दुल को बैन कर दिया. उसकी ओर से कहा गया कि काबुल ईगल्स के मालिक अब्दुल लतीफ अयोबी को टूर्नामेंट से बैन कर दिया गया है. उन पर 30 हजार अफगान अफगानी का जुर्माना लगाया गया है. भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 20 हजार रुपये. अब्दुल को स्टाफ या खिलाड़ियों से बदतमीजी, गलत भाषा बोलने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत सजा दी गई.
दिलचस्प बात यह रही कि अब्दुल की टीम काबुल ईगल्स ने स्पगीज़ा क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम किया. लेकिन बैन के चलते टीम के मालिक यह देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद नहीं रहे. काबुल ने फाइनल में मिस ऐनक नाइट्स को नौ रन से हराया. काबुल की टीम ने दूसरी बार यह खिताब जीता. विजेता टीम में समीउल्लाह शिनवारी और नूर अली जादरान और मुजीब-उर-रहमान जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल थे. हालांकि मुजीब इस बार नहीं खेले.
स्पगीजा क्रिकेट लीग में छह टीमें खेलती हैं. इनके नाम हैं- मिस ऐनक नाइट्स, बंद ए अमीर ड्रैगन्स, अमो शार्क्स, स्पीन घर टाइगर्स, काबुल ईगल्स और बूस्ट डिफेंडर्स. इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2013 से हुई थी. तब से यह लगातार हर साल हो रहा है. यह अफगानिस्तान का घरेलू टी20 टूर्नामेंट है. इसे आईसीसी ने भी मान्यता दे रखी है.
Video: ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जो गेम दिखाया है, वो आपके पुराने दिन याद दिला सकता है!