The Lallantop

धोनी जैसी चाल, कुसल मेंडिस ने इंग्लैंड को सही सबक दिया!

Kusal Mendis ने वाइड बॉल को पकड़ा. और पीछे देखने लगे, जैसे अगली बॉल की तैयारी कर रहे हों. फिर जो किया, फ़ैन्स की मौज हो गई...

Advertisement
post-main-image
आदिल राशिद रनआउट होकर वायरल हो गए! (तस्वीर - ICC)

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की हालत खस्ता है. 2019 की विजेता टीम अब तक पांच मैच खेलकर सिर्फ एक जीत पाई है. जॉस बटलर की टीम को अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हरा चुकी है. इसी बीच इस टीम के प्लेयर आदिल राशिद (Adil Rashid) से जुड़ा एक मोमेंट वायरल हो रहा है, जिसे फ़ैन्स 'टीम की असली हालत' बता रहे हैं.

Advertisement

ये सब हुआ 32वें ओवर की आख़िरी बॉल पर. बॉलिंग कर रहे थे फिंगर स्पिनर महीष तीक्षणा. लेग साइड की बॉल. डेविड विली ने फ्लिक करना चाहा, पर कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ. अंपायर ने वाइड दे दिया. देना भी था. पर मज़ेदार चीज़ हुई नॉन-स्ट्राइकर एंड पर, जो अब वायरल हो रही है. और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे आदिल राशिद.

वाइड बॉल को पकड़ा कुसल मेंडिस ने. और पीछे देखने लगे, जैसे अगली बॉल की तैयारी कर रहे हों. फिर, उन्होंने अपना दाहिना ग्लव निकाला, फिर बाएं ग्लव में रखी बॉल नॉन-स्ट्राइकर एंड की विकेट पर दे मारी. वहां आदिल क्रीज़ से बाहर थे, और इतना सब होने के बावजूद वापस क्रीज़ के अंदर नहीं गए थे. बॉल डायरेक्ट लगी और फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर को काम पर लगा दिया. बड़ी स्क्रीन पर दिखा, राशिद का बल्ला क्रीज़ के बाहर था. आउट.

Advertisement

दसुन शनाका की इंजरी के बाद कुसल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी चतुराई और गेम-सेंस की जमकर तारीफ़ हो रही है. कुछ लोगों ने कहा राशिद पार्क में घूम रहे थे, वहीं कुछ ने कहा, इंग्लैंड फिर स्पिरिट ऑफ द गेम का रोना रोएंगे. कुछ फ़ैन्स कह रहे हैं, ये धोनी जैसा मूव था.

Eng vs SL

मैच के बारे में जान लीजिए. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. पहले विकेट के लिए इंग्लैंड ने 45 रन जोड़े. इसके बाद विकेट्स गिरने शुरू हुए. लहिरु कुमारा ने तीन विकेट झटके. वहीं कसुन रजिता और एंजेलो मैथ्यूज़ ने दो-दो विकेट झटके. आदिल राशिद के अलावा जो रूट भी रनआउट हुए. पूरी टीम 156 रन पर सिमट गई.

Advertisement

श्रीलंकाई ओपनर पतुम निसंका 2023 में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई. कुसल परेरा और मेंडिस जल्दी आउट हो गए, पर सदीरा समरविक्रमा ने दूसरा छोर संभाल लिया. दोनों ने 137 रन की पार्टनरशिप बनाई और अपनी टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका अब टेबल पर पांचवें नंबर पर आ गई है. वहीं, इंग्लैंड गिरकर नौंवे पोजीशन पर चली गई है.

वीडियो: अफ़ग़ानिस्तान टीम में इस भारतीय ने इंग्लैंड का गेम पलट दिया!

Advertisement