मुंबई के चर्चगेट इलाके में आकाशवाणी MLA कैंटीन में खराब खाने को लेकर विवाद हुआ था. शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने कैंटीन मैनेजर की पिटाई की थी. अब महाराष्ट्र सरकार ने इस कैंटीन को चलाने वाले कॉन्ट्रैक्टर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
शिवसेना MLA ने जिस कैंटीन के मैनेजर को मारा, उसका लाइसेंस रिपोर्ट आने से पहले ही कैंसिल
Maharashtra Government ने आकाशवाणी MLA कैंटीन के कॉन्ट्रैक्टर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने आकाशवाणी कैंटीन से खाने के नमूने लिए हैं. 14 दिन के बाद इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आएगी.

इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने आकाशवाणी कैंटीन से खाने के नमूने लिए हैं. 14 दिन के बाद इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आएगी. हालांकि लाइसेंस उससे पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है.
विधायक संजय गायकवाड़ बुलढाणा से दो बार विधायक हैं. वे मुंबई में आकाशवाणी MLA आवास में रहते हैं. उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कैंटीन से खाना मंगवाया था, जिसके बाद उन्होंने खराब दाल पर नाराजगी जाहिर की थी. गायकवाड़ का दावा है कि दाल से सड़ी बदबू आ रही थी और खाने के तुरंत बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी महसूस हुई.
वायरल वीडियो में गायकवाड़ बनियान और कमर पर तौलिया पहने हुए नजर आते हैं. वे कैंटीन में घुसते हैं, कर्मचारियों से पूछते हैं कि दाल किसने बनाई, फिर कैंटीन मैनेजर को दाल सूंघाकर उस पर थप्पड़ों और घूंसों की बरसात कर देते हैं. मैनेजर के जमीन पर गिरने के बाद भी पिटाई जारी रहती है.
जब पत्रकारों ने गायकवाड़ से उनके बर्ताव पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा,
"मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. वो मुझे जहर परोस रहा था तो मैं क्या उसकी आरती उतारता. बालासाहेब ने हमें ये नहीं सिखाया है. ये ‘शिवसेना स्टाइल’ है. जब जनता की सेहत का सवाल हो, तो ऐसा कदम उठाना जरूरी हो जाता है."
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक के बर्ताव की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर हमला अस्वीकार्य है और इससे विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचती है. वहीं, सरकार ने खराब दाल के आरोप को गंभीरता से लेते हुए कैंटीन के कॉन्ट्रैक्टर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का हंगामा, गाड़ी टकराने पर ड्राइवर को जमकर पीटा