जो रूट का ऐसा कैच, 'पुजारा' बने लाबुशेन को यक़ीन ही नहीं हुआ!
लाबुशेन बस देखते रहे.

मार्नस लाबुशेन. ऑस्ट्रेलिया के छोटे स्टीव स्मिथ. लाबुशेन के लिए Ashes 2023 के आखिरी टेस्ट की पहली पारी ठीक नहीं गई. उन्हें रन बनाने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ा और अंत में जो रूट ने एक कमाल का कैच पकड़ उनके इस स्ट्रगल का अंत किया.
लाबुशेन ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 82 गेंदें खेल सिर्फ़ नौ रन बनाए. उनका विकेट मार्क वुड के खाते में गया. वुड की ये गेंद गुड लेंथ पर पड़कर थोड़ी सी बाहर निकली. लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और फ़र्स्ट स्लिप में खड़े जो रूट के बीच से लगभग निकल ही गई थी.
लेकिन तभी रूट ने अपनी बाईं ओर डाइव मारी और गेंद को लगभग अपने पीछे की ओर पकड़ लिया. इस कमाल के कैच को देख सारे लोग हैरान रह गए. इंग्लैंड के प्लेयर्स ने तुरंत ही रूट को घेर लिया. जबकि लाबुशेन को अपनी किस्मत पर भरोसा ही नहीं हुआ.
लाबुशेन ने इस पारी में 11 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. और ये पारी देख लोगों ने ट्विटर पर उनके खूब मजे लिए. कई लोगों ने तो उन्हें पुजारा बता दिया. एक फ़ैन ने लिखा,
'पुजारा को ट्रिब्यूट देते लाबुशेन.'
तो एक व्यक्ति ने इसे बैज़बॉल का उल्टा बताते हुए ट्वीट किया,
'मार्नस लाबुशेन ने बैज़बॉल का उल्टा ही खेल दिया.'
एक व्यक्ति ने स्मिथ और लाबुशेन की तुलना करने वालों को लताड़ते हुए लिखा,
'लाबुशेन अच्छे हैं, लेकिन स्मिथ के क़रीब भी नहीं. 33 साल के स्मिथ एक पैर पर भी लाबुशेन से बहुत बेहतर हैं.'
तो एक व्यक्ति ने उनकी तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया,
'लाबुशेन, आधुनिक युग के असली टेस्ट प्लेयर.'
तो एक व्यक्ति ने लाबुशेन की बैटिंग को बोरिंग बताते हुए लिखा,
'लाबुशेन पूरी कोशिश कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट बोरिंग ही रहे. खुशी है कि ये खत्म हुआ.'
एक और व्यक्ति ने इसे बोरिंग बताते हुए लिखा,
'लाबुशेन को इस पारी पर शर्म आनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट को अंत तक खींच रहा है.'
एक व्यक्ति को इस विकेट में ज़ोक दिख गया. उन्होंने लिखा,
'आखिरकार इंग्लैंड ने नाइट वॉचमैन लाबुशेन को आउट किया. रूट और वुड, पेड़ के थीम वाली जोड़ी.'
लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया का 91 के टोटल पर गिरा. और इसके बाद इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी की. स्टुअर्ट ब्रॉड ने जल्दी-जल्दी उस्मान ख़्वाजा और ट्रेविस हेड के विकेट्स निकाल दिए. थोड़ी ही देर बाद जेम्स एंडरसन ने मिच मार्श को बोल्ड मारा. जबकि एलेक्स कैरी ने जो रूट की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच थमाया.
इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर खत्म हुई थी. टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा, 85 रन की पारी खेली, जबकि बेन डकेट ने 41 और क्रिस वोक्स ने 36 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क ने चार, जॉश हेज़लवुड और टॉड मर्फी ने दो-दो, पैट कमिंस और मिचल मार्श ने एक-एक विकेट निकाला.
वीडियो: ODI वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के अलावा भी होंगे बदलाव!