The Lallantop
Advertisement

धोनी नॉन स्ट्राइकर से देखते रह गए, उनका काम कोई और कर गया!

चेन्नई ने 223 रन बना दिए.

Advertisement
Ravi Jadeja hits 20 off 7 as CSK race to 223 vs DC in iPL 2023
धोनी वाला काम जड्डू ने किया (BCCI फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
20 मई 2023 (Updated: 20 मई 2023, 05:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 के प्लेऑफ के लिए हर टीम जद्दोजहद में लगी हुई है. इसी कड़ी में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के खिलाफ खेलने उतरी. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. धोनी के ओपनर्स रुतुराज गायकवाड और डेवन कॉन्वे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, टीम को 220 के पार पहुंचाने का काम धोनी के साथी रवीन्द्र जडेजा ने किया. जिस काम के लिए धोनी जाने जाते हैं, दिल्ली के खिलाफ वो काम जड्डू ने कर दिखाया.

19वें ओवर की दूसरी बॉल तक ओपनर कॉन्वे क्रीज़ पर जमे हुए थे. दो बॉल पहले ही शिवम दुबे आउट हुए थे. 22 रन की पारी में दुबे ने तीन छक्के कूट दिए थे. वहीं कॉन्वे ने 87 रन की पारी खेल अपनी टीम को 200 के पास करीब पहुंचा दिया था. यानी आखिर के 10 बॉल के लिए दो नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आए थे. धोनी और जडेजा. आमतौर पर धोनी को इस फेज़ में लंबे छक्के और ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है. हालांकि, इस मैच में इसके विपरीत देखने को मिला. धोनी से ज्यादा जड्डू कुटाई करते नज़र आए. धोनी का बल्ला अटकता हुआ दिखा. धोनी चार बॉल पर सिर्फ पांच रन बना सके. उनकी पारी में एक भी बाउंड्री देखने को नहीं मिली.

अब जडेजा की पारी के बारे में जान लीजिए. मात्र सात बॉल में इस ऑलराउंडर ने 20 रन कूट दिए. उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल था. इस दौरान जड्डू का स्ट्राइक रेट 285 का रहा. उनकी पारी की मदद से चेन्नई ने बोर्ड पर 223 रन टांग दिए.

हालांकि, इसमें चेन्नई के ओपनर्स का भी पूरा योगदान रहा. रुतुराज गायकवाड ने सधी हुई शुरुआत की, वहीं डेवन कॉन्वे ताबड़तोड़ शॉट्स खेलते दिखे. चेन्नई ने पावरप्ले में 52 रन बनाए. उसके बाद रुतुराज ने अपना बल्ला घुमाना शुरू किया. 26 साल के इस लड़के ने अक्षर पटेल को छक्के लगाए और कॉन्वे से पहले अपना पचासा पूरा किया. 50 बॉल खेलने के बाद रुतु 79 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में तीन चौके और सात चौके थे. 

वहीं कॉन्वे ने ढेर सारे चौके मारे. 52 बॉल पर 87 रन की पारी खेलते हुए इस किवी बल्लेबाज़ ने 11 चौके मार दिए. पारी में तीन छक्के भी शामिल थे. रुतुराज के आउट होने के बाद शिवम दुबे क्रीज़ पर आए और उन्होंने छक्के लगाया शुरू कर दिया. नौ बॉल में तीन छक्के जड़ने के बाद शिवम आउट हो गए. इसके बाद धोनी और जड्डू ने क्या किया, हमने आपको बता ही दिया है.  

दिल्ली के लिए चेतन साकरिया सबसे किफायती बॉलर साबित हुए. उन्होंने नौ रन की इकनॉमी से रन्स गंवाए. उनके अलावा हर एक बॉल की इकनॉमी 10 से ज्यादा की रही. चेन्नई के प्लेऑफ चांस की बात करें तो ये मैच जीतकर चेन्नई अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी. वहीं अगर दिल्ली इस टार्गेट को चेज़ कर लेती है, तो भी चेन्नई के लिए दरवाज़े खुले रहेंगे. हालांकि, तब धोनी की टीम बाकी रिजल्ट्स पर निर्भर रहेगी. 

वीडियो: धोनी के आखिरी मैच को लेकर अंग्रेज की ये बात फ़ैन्स का दिल छू लेगी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement