The Lallantop

अभिषेक ने एशिया कप में वो कर डाला जो कोहली-रोहित से भी नहीं हुआ!

अभिषेक शर्मा का ये लगातार तीसरा टी20 अर्धशतक है. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 75 और पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन की पारी खेली.

Advertisement
post-main-image
अभिषेक शर्मा ने 31 गेंद में 61 रन बनाये. (Photo- PTI)

एशिया कप में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का जलवा देखने को मिला. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने पहली ही गेंद से अटैक शुरू कर दिया. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ  उन्होंने 31 गेंदों में 61 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए. 196.77 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अभिषेक शर्मा ने रिजवान को छोड़ा पीछे

अभिषेक शर्मा ने अब टी20 फॉर्मेट में खेले गए किसी एक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अभिषेक ने इस एशिया कप में छह पारियों में 309 रन बना लिए हैं. अभिषेक T20I फॉर्मेट वाले एशिया कप के एक सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. वो अब पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से आगे निकल गए हैं. उन्होंने साल 2022 में छह पारियों में 281 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर ने विराट हैं. उन्होंने 2022 के एशिया कप में ही 276 रन बनाए थे.

अभिषेक शर्मा की हैट्रिक

अभिषेक का ये लगातार तीसरा टी20 अर्धशतक है. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 75 और पाकिस्तान के खिलाफ 74  रन की पारी खेली. इसके साथ ही वो छठे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए लगातर तीन अर्धशतक लगाए. उनके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर  ऐसा कर सके हैं. ये अभिषेक का लगातार सातवां 30+ स्कोर है. वो ऐसा करने वाले केवल तीसरे ही बल्लेबाज हैं. उनके अलावा केवल रोहित शर्मा और मोहम्मज रिजवान ही ऐसा कर पाए हैं. 

Advertisement

यहां- सूर्यकुमार यादव को ठहराया गया दोषी, लगा इतना जुर्माना, हारिस रऊफ पर भी लिया गया एक्शन

अभिषेक शर्मा के अलावा  संजू सैमसन की 39 रन की पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  पांच विकेट पर 202 रन बनाए. यह इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का अब तक का बेस्ट स्कोर है. इससे पहले भारत ने ओमान के खिलाफ और अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ 188 रन बनाये थे.  अभिषेक नौवें ओवर में पार्ट टाइम बॉलर चरित असलांका की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए.  अभिषेक हालांकि तीसरी बार शतक से चूक गए और श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका की गेंद पर डीप मिडविकेट सीमा पर कैच दे बैठे.

Advertisement

वीडियो: जसप्रीत बुमराह ने कैफ पर किया 'पलटवार', कहा -'आप पहले भी गलत थे और...'

Advertisement