सूर्यकुमार यादव को ठहराया गया दोषी, लगा इतना जुर्माना, हारिस रऊफ पर भी लिया गया एक्शन
हारिस राउफ ने गिरते हुए विमानों का इशारा करके स्टैंड में बैठे भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया था. वहीं फरहान के मैच में अर्धशतक लगाने के बाद मनाए गए जश्न को भी भारतीय टीम ने आपत्तिजनक माना था. जबकि सूर्यकुमार यादव के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने शिकायत दर्ज कराई थी.
.webp?width=210)
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ICC ने सजा दी है. सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 प्रतिशत का जुर्माना लगा है. उनके अलावा भारत के खिलाफ मैच में भड़काऊ इशारे करने के लिए हारिस राउफ पर भी जुर्माना लगा है. वहीं साहिबजादा फरहान को चेतावानी दी गई है.
BCCI ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के इशारों को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी. इसके बाद पीसीबी ने भी सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज की थी. दोनों मामलों की सुनवाई 26 सितंबर को पूरी हो गई.
सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ की जीत भारतीय सेना को समर्पित की थी. सूर्या ने इस जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा था कि वो ये जीत पहलगाम अटैक के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित करते हैं. वहीं मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की थी. पीसीबी ने इसे लेकर शिकायत की थी. सूर्य़कुमार के बयान को ICC के कोड एंड कंडक्ट ऑफ प्लेयर का उल्लंघन माना गया है. इसी कारण उन्हें सजा दी गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इस फैसले को चैलेंज किया है.
ये भी पढ़ें: बुमराह ने बताया गलत तो फिर सामने आई कैफ की प्रतिक्रिया, बोले- 'प्लीज इसे एक...'
रऊफ पर भी जुर्मानावहीं, भारत के खिलाफ 21 सितंबर को हुए मैच के दौरान ‘अभद्र भाषा और आक्रामक इशारों’ के लिए हारिस राउफ पर भी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. राउफ ने सुपर-4 मैच के दौरान प्लेन क्रैश होने का इशारा किया था. इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़कर देखा गया था. राउफ ने यह दलील दी थी कि उनका जेशचर का भारत से कोई लेना देना नहीं था. उन्होंने उल्टा आईसीसी अधिकारियों से ही सवाल कर लिया कि उन्हें इस बारे में क्या लगता है.
वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ियों पर केवल जुर्माना लगाया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा,
मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार दोपहर टीम होटल में अपनी सुनवाई पूरी की. हारिस राउफ पर आक्रामक व्यवहार के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
इसके अलावा साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए गोली चलाने का इशारा किया था. फरहान ने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया कि पाकिस्तान में उनकी पख्तून जनजाति में गोलीबारी का जश्न मनाना पारंपरिक तरीका है, इसलिए उन्होंने किसी भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. साथ ही उन्होंने ये भी दलील दी कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी भी ऐसा कर चुके हैं. फरहान की हरकत को ICC ने प्लेयर ऑफ कोड एंड कंडक्ट के लेवल 1 का ऑफेंस माना है. इसलिए उन्हें चेतावनी दी गई है.
वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?