The Lallantop

कामयाब रिश्तों के पीछे भी साइंस है! कभी 'एनर्जी वैंपायर' के बारे में सुना है आपने?

Science behind Relationship: आपने नोटिस किया होगा, कुछ लोग कमरे का माहौल बना देते हैं. उनके होने से आपको लगता है कि आपकी सुनी जा रही है. वो आपको वैल्यूड महसूस करवाते हैं. बताया जाता है कि इस जादुई पर्सनालिटी के पीछे थोड़ा साइंस भी हो सकता है.

Advertisement
post-main-image
एनर्जी वैंपायर ऊर्जा को चूस लेते हैं (सांकेतिक तस्वीर: Michelangelo - Creation of Adam )

एनर्जी वैंपायर यानी खून की जगह ऊर्जा चूसने वाले वैंपायर. वैसे तो वैंपायर काल्पनिक जीव हैं. जिनको आपने फिल्मों में देखा होगा. लेकिन एनर्जी वैंपायर्स जैसे आपको असल जिंदगी में दिख सकते हैं. दरअसल ‘एनर्जी वैंपायर’ उन लोगों को कहा जाता है, जिनके साथ समय बिताने से ऐसा लगता है कि सारी ऊर्जा चूस ली गई हो. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके होने भर से दिल खुश-खुश रहता है. वो मिर्ज़ा ग़ालिब का शेर भी है ना,

Advertisement

उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़

वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है

लेकिन जिनके आने से मुँह पर रौनक आ जाती है. वो लोग कैसे होते हैं. क्या इसके पीछे कोई छिपा साइंस है? साइकोलॉजी टुडे में छपे एक लेख की मानें तो, हां. लेकिन ये साइंस व्यवहार का साइंस है. जिसमें लेखिका और येल यूनिवर्सिटी की लेक्चरर एमा सेप्पाला (Emma Seppälä) कुछ व्यवहारों के बारे में लिखती हैं. जिनसे आप बेहतर पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित कर सकते हैं.

Advertisement

आपने नोटिस किया होगा, कुछ लोग कमरे का माहौल बना देते हैं. उनके होने से आपको लगता है कि आपकी सुनी जा रही है. वो आपको वैल्यूड महसूस करवाते हैं. बताया जाता है कि इस जादुई पर्सनालिटी के पीछे थोड़ा साइंस भी हो सकता है. और सबसे बढ़िया बात ये है कि इन्हें अपनाकर आप अपने साथी, दोस्तों और साथी कर्मचारियों के साथ रिश्ते बढ़िया कर सकते हैं.

पॉजिटिव रिलेशनल एनर्जी, यानी वो लोग जो साथियों का मूड बेहतर कर सकते हैं. इस कॉन्सेप्ट के बारे में मिशिगन यूनिवर्सिटी की किम कैमेरॉन बताती हैं. आइये समझते हैं ऐसे लोगों में क्या खास बातें हैं, बकौल एमा कैसा व्यवहार करके, आप रिश्तों में सकारात्मक माहौल बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Titanic वाली केट विंस्लेट ने सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए ली टेस्टोस्टरॉन थेरेपी, बढ़ती उम्र के साथ होने वाले बदलावों पर कुछ कहा है

Advertisement
सच्ची प्रशंसा दिखाएं

अपने आस-पास के लोगों की प्रशंसा करें. उनकी चीजों को नोटिस करें. चाहे वो आपका पार्टनर हो, दोस्त हो या फिर साथी कर्मचारी. इनमें जो भी खास क्वालिटी होती हैं, उसे बताएं. उनके योगदान को नोटिस करें. और आभार जताएं.

सपोर्ट करें

सभी के जीवन में कठिन वक्त आता है. ऐसे वक्त में दया और सपोर्ट दिखाने से रिश्ते गहरे होते हैं. याद करिए जब आखिरी बार कोई आपके लिए खड़ा था. कठिन समय पर दिया गया साथ, गहरा असर छोड़ता है. 

माफ करें और आगे बढ़ें

गलतियां सभी से होती हैं. इंसान गलतियों का पुतला कहा जाता है. ऐसे में दूसरों की गलतियों को भूलकर, उन्हें माफ करके आप रिश्ते और अपने बारे में बेहतर महसूस कर सकते हैं. हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि लोग आपका फायदा उठा लें. लेकिन अगर मन में कोई कुंठा है तो उसे जरूर जाने दे सकते हैं. 

मूल गुणों का सम्मान करें

सम्मान, ईमानदारी और दया मूलभूत हैं. जब लोग ये बात जानते हैं कि आप इन गुणों को रखते हैं, तो वो आपकी मौजूदगी को सराह सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: कब्र से उठ ना सकें इसलिए छाती पर रख दिए गए थे पत्थर! खुदाई में कंकाल से क्या पता चला

अच्छी चीजों को तवज्जो दें 

अक्सर हम स्वाभाविक तौर पर बुरी चीजों की तरफ ध्यान देते हैं. लेकिन इसकी वजह से दूसरे भी हतोत्साहित हो सकते हैं. इसलिए सकारात्मकता पर ध्यान दें. छोटी सफलताओं को सराहें. ठीक चल रही चीजों के बारे में बात करके, उन्हें लोगों की नजर में लाने से उनका मूड बेहतर हो सकता है. 

साथ ही रोजाना किसी की तारीफ करना, तवज्जो देना. या छोटे गिफ्ट देना भी पॉजिटिव एनर्जी को लागू कर सकता है. साथ ही एक्टिवलिसनर या दूसरों की बातों पर ध्यान से सुनकर, ध्यान देकर भी आप बेहतर ऊर्जा दिखा सकते हैं.

हालांकि इंसानों के व्यवहार को किसी एक तरीके से नहीं समझा जा सकता है. सफल रिश्ते बनाने के लिए और भी तरीके हो सकते हैं.

वीडियो: आसान भाषा में: शॉपिंग की लत लगने के पीछे क्या 'साइंस' है?

Advertisement