The Lallantop

बेबी मैमथ का बड़ा अवशेष मिला, सिर और आगे के पैर पूरी तरह सलामत, हजारों सालों से था दफ्न

50000-Year Old Baby Mammoth: वैज्ञानिकों को साइबेरिया में 50 हजार साल पुराने एक बेबी मैमथ के अवशेष मिले हैं. जो अब तक का सबसे पुराना और संरक्षित मैमथ अवशेष माना जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
वैज्ञानिकों को साइबेरिया में 50 हजार साल पुराने एक बेबी मैमथ के अवशेष मिले हैं. (तस्वीर-रायटर्स)

रूस के वैज्ञानिकों ने साइबेरिया के याकूटिया इलाके में एक बेबी मैमथ का बड़ा अवशेष खोज निकाला है. ये करीब 50 हजार साल पुराना बताया गया है. वैज्ञानिकों को पिघलते पर्माफ्रॉस्ट (बर्फ और रेत से जमी हुई जमीन) में ये बेबी मैमथ मिला है. इस अवशेष को बेसिन नदी के नाम पर ‘याना’ नाम दिया गया, क्योंकि यह उसी के पास पाया गया था. यह अब तक का सबसे ज्यादा संरक्षित मैमथ अवशेष माना जा रहा है.

Advertisement

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया कि याना का वजन 100 किलोग्राम से अधिक रहा होगा. इसका आकार 4 फीट लंबा और 6.5 फीट चौड़ा हो सकता है. वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद अनुमान लगाया कि मौत के वक्त याना की उम्र एक साल के आसपास रही होगी. उसे दुनिया के सबसे बड़े पर्माफ्रॉस्ट क्रेटर (गड्ढे)- बटागाइका क्रेटर में खोजा गया है. इसे सबसे पहले स्थानीय निवासियों ने देखा था.

साइबेरिया में मिले याना मैमथ के अवशेष
तस्वीर- रायटर्स

साइबेरिया स्थित लाजरेव मैमथ म्यूजियम लैबोरेटरी के हेड ‘मैक्सिम चेरपासोव’ ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने इस अवशेष को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वे लोग इसकी देख-रेख करते रहे. उन्होंने मैमथ को सतह पर लाने के लिए एक अस्थायी स्ट्रेचर बनाने में भी मदद की.

Advertisement

याना के अवशेषों का अध्ययन अब याकुत्स्क स्थित नॉर्थ-ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है. यहां वैज्ञानिक इसकी मृत्यु का सही समय निर्धारित करने के लिए जांच कर रहे हैं. अब तक की जांच के आधार पर पता चला है कि इस बेबी मैमथ के कुछ हिस्सों को अन्य शिकारी जानवरों और पक्षियों ने खा लिया था. लेकिन सिर का हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित बच गया.

ये भी पढ़ें- साथी संग अकेले में वक्त बिताने के लिए व्हेल ने किया हजारों किलोमीटर का सफ़र

शोधकर्ता गैवरिल नोवगोरोडोव का मानना है कि मैमथ दलदल में फंस गया होगा. इससे उसके अवशेष हजारों सालों तक सुरक्षित रहे. याना से पहले ऐसे मैमथ के कुल 6 अवशेष दुनिया भर में पाए गए हैं. इनमें से 5 रूस में और 1 कनाडा में हैं. बता दें कि पिछले महीने वैज्ञानिकों को एक बड़े सेबरटुथ के अवशेष मिले थे, जो लगभग 32 हजार साल पुराना था. इसी साल की शुरुआत में 44 हजार साल पुराने भेड़िये के अवशेष भी खोजे गए थे.

Advertisement

वीडियो: जिम कॉर्बेट में हाथी को तीन दिन तक दौडाता रहा बाघ, इससे उसकी मौत हो गई

Advertisement