अगर आपके शरीर के बाल वाले हिस्सों पर छोटे-छोटे, लाल रंग के दाने निकलते हैं तो इसकी वजह फॉलिकुलाइटिस है. इस एपिसोड में हम इसी पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि फॉलिकुलाइटिस क्या होता है? इसके होने के पीछे का कारण क्या है? गर्मियों में फॉलिकुलाइटिस की समस्या क्यों बढ़ जाती है? साथ ही समझेंगे कि इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए?
सेहत: शरीर के बाल वाले हिस्सों पर लाल-लाल छोटे दाने निकल रहे हैं? डॉक्टर से इसका कारण जान लीजिए
Folliculitis क्या होता है? इससे से बचने का उपाय क्या है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement