The Lallantop
Logo

म्याऊं: रील बनाने वाली लड़कियां खटकती क्यों हैं

ऐसे लोग सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐसी कुंठित मानसिकता का शिकार हैं जो खुद को महिलाओं का मालिक समझते हैं.

Advertisement

एक सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर ने छोटे कपड़े पहने हैं या सो काल्ड अजीब गानों पर डांस कर रही है, तो आप क्या करेंगे? उसकी रील आगे बढ़ा देंगे. लेकिन अमृतपाल सिंह मेहरों ने एक सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या कर दी. वजह ये कि उसे कमल कौर का कंटेंट अश्लील लगता था. ऐसे लोग सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐसी कुंठित मानसिकता का शिकार हैं जो खुद को महिलाओं का मालिक समझते हैं. आज Meow के इस एपिसोड में बात होगी देश-विदेश के कुछ ऐसे ही केसेज की जहां पुरुषों ने अपनी तथाकथित इज़्ज़त के चलते महिलाओं की हत्या कर दी. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement