The Lallantop
Logo

Word of the Year 2024| ब्रेन रॉट, मेनिफेस्ट...इस साल ट्रेंड में रहे शब्दों का मतलब जान लीजिए

कैंब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक इस साल कुछ शब्द काफी सर्च किए गए हैं. जैसे ब्रैट और डेम्योर.

साल का आखिरी महीना चल रहा है. ये वो वक्त होता है, जब कई तरह की लिस्ट आती हैं. इनमें एक लिस्ट उन शब्दों की भी है, जो इस साल छाए रहे. वो शब्द जिन्हें अलग-अलग डिक्शनरीज़ ने ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ चुना (Word of the Year) है. लोगों का नया फेवरेट काम, कैंब्रिज डिक्शनरी का Word of the year चुना गया है. ऐसे ही शब्दों पर डालते हैं, एक नज़र.