बाबा कभी जुबान निकालता तो कभी लगता की जैसे किसी ने इसे करंट के झटके दे दिए हों. अपनी जीभ पर चाकू से कारनामा करता. अलग-अलग भाव भंगिमाएं बनाकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करता. कहता मुझ पर भगवान की कृपा है. मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा. सबके दुखों को दूर करने का दावा करने वाला आज खुद हवालात की सलाखों के पीछे है. आरोप 2 महिलाओं के रेप का है. आखिर कौन है ये बाबा जानने के लिए देखें वीडियो.
तंत्र-मंत्र का झांसा देकर जीभ से खेलता, महिलाओं ने मसानी बाबा के घिनौने राज खोले
'मुझ पर भगवान की कृपा है. मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement