झारखंड की सरकार और सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कारण, सीएम हेमंत सोरेन पर लटकी चुनाव आयोग की तलवार, राज्य की UPA सरकार में विधायकों को बांधने की रस्साकशी और सरकार बनाने को आतुर बीजेपी. बैठकों के दौर से छनकर आती खबरों में सीएम हेमंत सोरेन के माथे पर शिकन बताई तो जा रही है, लेकिन जताई नहीं जा रही. तो सवाल ये है कि हेमंत सोरेन की इन उलझनों का कारण सिर्फ उन पर चलता माइनिंग का केस है, जो उनसे विधायकी छीन सकता है या सरकार बचाना भी उनके लिए अब चुनौती बन गया है? क्या बिहार के बाद अब झारखंड में भी सत्ता परिवर्तन की तैयारी शुरू हो गई है? देखिए वीडियो.
क्या बिहार के बाद झारखंड में भी होगा सत्ता परिवर्तन?
झारखंड में इस समय राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है. चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग केस की सुनवाई पूरी कर ली है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)









