The Lallantop

क्या संजू सैमसन ने खेल लिया अपना आखिरी मैच?

संजू सैमसन को इस सीरीज में ओपनिंग का मौका मिला हालांकि वह कुछ खास कर नहीं पाए. चार टी20 मैच में उन्होंने 40 ही रन बनाए थे. आखिरी मैच में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शकों का काफी सपोर्ट मिला. हर गेंद पर फैंस उन्हें चीयर कर रहे थे. हालांकि संजू 6 गेंदों में 6 ही रन बनाए.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन आखिरी टी20 मैच में हुए फ्लॉप. (Photo-PTI)

तिरुअनंतपुरम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 मैच से पहले सभी की नजरें एक ही खिलाड़ी पर टिकी थीं. संजू सैमसन (Sanju Samson). लोकल बॉय पूरी सीरीज में नहीं चले थे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका था और संजू यहां भी फेल हुए. बची कुची कसर ईशान किशन ने शतक लगाकर पूरी कर दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

संजू सैमसन को इस सीरीज में ओपनिंग का मौका मिला. हालांकि, वह कुछ खास कर नहीं पाए. चार टी20 मैच में उन्होंने 40 ही रन बनाए थे. आखिरी मैच में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शकों का काफी सपोर्ट मिला. हर गेंद पर फैंस उन्हें चीयर कर रहे थे. हालांकि, संजू 6 गेंदों में 6 ही रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान ओपनिंग के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. क्योंकि वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का खेलना तय है.

ईशान किशन का शतक 

ईशान ने पूरी सीरीज में ही कमाल किया और आखिरी मैच में शतक लगाकर अपने इस सफर को एक फेेरी टेल एंडिंग भी दे दी. ईशान ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और सैंटनेर को छक्का लगाकर इस आंकड़े को छुआ. उन्होंने दूसरा अर्धशतक सिर्फ 14 गेंद में पूरा कर डाला. ईशान ने 43 गेंदों में 103 रन बनाए. इस पारी में छह चौके और 10 छक्के शामिल थे. ईशान की इस पारी का जबरदस्त असर देखने को मिला. प्लेइंग इलेवन की लिस्ट में संजू सैमसन के आगे विकेटकीपर लिखा हुआ था, लेकिन कीवी टीम की बल्लेबाजी शुरू होते-होते सब बदल गया.

Advertisement
ईशान ही होंगे विकेटकीपर

भारतीय टीम जब फील्डिंग करने उतरी विकेटकीपिंग ग्लव्स संजू नहीं ईशान किशन के हाथों में नजर आए. इससे स्थिति साफ होती दिखाई दी कि भारत ईशान किशान को न सिर्फ ओपनर बल्कि विकेटकीपर भी तय कर चुकी है. उस समय संजू के चेहरे की निराशा साफ दिखा रही थी कि प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट गया है.

यह भी पढ़ें- ईशान की सेंचुरी ने पक्की कराई प्लेइंग XI में जगह, संजू का फिर कटेगा पत्ता! 

संजू के लिए परेशानी यह है कि वर्ल्ड कप के बाद भी उनकी वापसी होती दिख नहीं रही है. टीम का कॉम्बबिनेश काफी सेट नजर आ रहा है. ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या संजू सैमसन ने अपने करियर का आखिरी मैच घरेलू मैदान तिरुअनंतपुरम में ही खेल लिया है. 

Advertisement
मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में पांच विकेट पर 271 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम जवाब में 19.4 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने पहले दो ओवर में 40 रन दिए और टिम साइफर्ट का विकेट लिया. लेकिन, इसके बाद अगले दो ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए.

वीडियो: आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को क्यों ट्रोल किया?

Advertisement