The Lallantop

'बिल गेट्स को रूसी लड़कियों से हुआ था गुप्त रोग, फिर ये दवाएं... ', एपस्टीन की नई फाइल्स से बड़ा खुलासा

Jeffrey Epstein से जुड़ी नई फाइलों में दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates को रूसी लड़कियों के साथ संबंध बनाने के बाद यौन बीमारी (STD) हुई थी. ये भी बताया गया है कि इसके बाद उन्होंने क्या किया.

Advertisement
post-main-image
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी नई फाइलें जारी कर दी हैं. इनमें दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को रूसी लड़कियों के साथ संबंध बनाने के बाद यौन बीमारी (STD) या गुप्त रोग हुआ था. एपस्टीन ने 2013 में खुद को एक लंबा ईमेल लिखा था. उसी ईमेल में ये दावे किए गए थे. जेफरी एपस्टीन एक दोषी यौन अपराधी था, जिसकी अब मौत हो चुकी है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, न्याय विभाग ने एपस्टीन से जुड़ी नई फाइलें जारी की हैं, जिनमें करीब 30 लाख पेज हैं. इनमें 1 लाख 80 हजार तस्वीरें और 2 हजार से ज्यादा वीडियो भी शामिल हैं. इन फाइलों में बिल गेट्स पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

न्याय विभाग के मुताबिक, एपस्टीन ने 18 जुलाई 2013 को खुद को एक ईमेल लिखा था. इसमें एपस्टीन ने दावा किया कि बिल गेट्स ने रूसी लड़कियों के साथ संबंध बनाए थे, जिसके बाद वे एक यौन बीमारी (सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज-STD) से संक्रमित हो गए थे. दावा किया गया कि गेट्स ने एपस्टीन से कुछ एंटीबायोटिक्स दवाएं भी मांगी थीं, ताकि वे अपनी पत्नी (पूर्व पत्नी) मेलिंडा गेट्स को चुपचाप ये दवाएं दे सकें. 

Advertisement

बिल और मेलिंडा गेट्स की शादी 1994 में हुई थी और 2021 में उनका तलाक हो गया. मेलिंडा गेट्स ने कहा है कि गेट्स के अफेयर और एपस्टीन के साथ उनके रिश्ते तलाक की वजहों में शामिल थे, हालांकि, उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं बताया.

Bill Gates std Epstein files
अमेरिकी न्याय विभाग ने एपस्टीन से जुड़ी नई फाइलें जारी की हैं.

ईमेल में यह भी कहा गया है कि गेट्स ने इस मामले से जुड़े मैसेजेस को डिलीट करने के लिए कहा था. इन आरोपों की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसी ईमेल में जेफरी एपस्टीन ने बिल गेट्स पर उनके रिश्ते को खत्म करने को लेकर नाराज़गी जताई है और कहा कि गेट्स ने छह साल पुरानी दोस्ती तोड़ दी. यह भी आरोप लगाया कि उनसे ऐसे काम करने को कहा गया, जो नैतिक रूप से गलत थे.

‘दावे बिल्कुल बेतुके’

बिल गेट्स की तरफ से इन आरोपों का खंडन किया गया है. उनके प्रवक्ता ने डेली मेल को बताया, 

Advertisement

ये दावे बिल्कुल बेतुके और पूरी तरह झूठे हैं. ये फाइलें सिर्फ एपस्टीन की इस निराशा को दिखाती हैं कि गेट्स के साथ उनका कोई स्थायी संबंध नहीं था. उन्हें फंसाने और बदनाम करने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते थे.

बिल गेट्स पहले भी एपस्टीन के साथ अपने संबंधों को लेकर अफसोस जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें: यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की 19 नई तस्वीरें आईं, ट्रंप से लेकर बिल गेट्स तक साथ में दिखे

इन फाइलों में एपस्टीन और गेट्स की कुछ ऐसी तस्वीरें भी शामिल हैं, जो पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुई थीं. ये तस्वीरें बिना तारीख की हैं, जिनमें अलग-अलग जगहों पर दोनों साथ हैं. न्याय विभाग पहले ही साफ कर चुका है कि किसी व्यक्ति का इन दस्तावेज़ों में नाम या तस्वीर होना यह साबित नहीं करता कि उसने कोई गलत काम किया या उसे एपस्टीन की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी थी.

वीडियो: जो कोविड-19 से बेफिक्र हो गए हैं, उन्हें बिल गेट्स की ये बातें जरूर सुननी चाहिए!

Advertisement