The Lallantop
Logo

लियोनेल मेसी ने जिस टिशू से आंसू पौंछे वो टिशू ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर 8 करोड़ में क्यों बिका?

डिस्क्रिप्शन में दावा किया गया कि ये वही टिशू है जिससे लियोनेल मेसी ने अपने आंसू पोछे थे.

 पिछले साल अगस्त में कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर एक टिशू पेपर का टुकड़ा बेचा जा रहा था. कीमत थी एक मिलियन डॉलर यानि करीब 8 करोड़ रुपये. डिस्क्रिप्शन में दावा किया गया कि ये वही टिशू है जिससे लियोनेल मेसी ने अपने आंसू पोछे थे. 8 अगस्त, 2021 में मेसी ने एक प्रेस कॉन्फेंरेंस में बार्सिलोना क्लब को छोड़ने का अनाउंसमेंट किया था. देखिए वीडियो.