The Lallantop
Logo

रेलवे के 20 रुपये की चाय के लिए 70 रुपये वसूलने पर नाराज होने वाले ये वीडियो जरूर देखें

एक शख्स ने दावा किया है कि ट्रेन में सफर के दौरान जब उसने चाय खरीदी तो उसे 20 रुपये के कप पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा.

Advertisement

आप सफर के दौरान 20 रुपये की चाय मंगवाएं और बिल आ जाए 70 रुपये का तो कैसा लगेगा? जाहिर है हैरानी होगी, और गुस्सा भी आ सकता है. ऐसा ही एक मामला चर्चा में बना हुआ है. रेलवे की 20 रुपये की चाय के लिए 70 रुपये का बिल बनने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल है. एक शख्स ने दावा किया है कि ट्रेन में सफर के दौरान जब उसने चाय खरीदी तो उसे 20 रुपये के कप पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा. माने उसको चाय पड़ गई पूरे 70 रुपये की! देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement