The Lallantop

बीजेपी में चंदे की 'बाढ़', लेकिन कांग्रेस में 'सूखा', बहुत जोर मारकर भी 2024-25 में कितना मिला?

कांग्रेस को चंदा देने वाले सबसे बड़े डोनर्स में आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड (11.50 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (10 करोड़ रुपये), संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर लिमिटेड (9.75 करोड़ रुपये), सुरेश ए कोटक (7.50 करोड़ रुपये), सेंचुरी प्लाईवुड (5 करोड़ रुपये) और आईटीसी लिमिटेड (4 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस पार्टी को 522 करोड़ का चंदा मिला है. (इंडिया टुडे)

देश के सभी राजनीतिक दलों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिले चंदे के डिटेल्स शेयर किए हैं. सत्ताधारी बीजेपी को जहां पिछले साल के मुकाबले 68 फीसदी ज्यादा चंदा मिला है, वहीं कांग्रेस को मिले चंदे में 43 प्रतिशत की गिरावट आई है. कांग्रेस पार्टी को साल 2024 से 2025 के बीच 522.13 करोड़ रुपये का चंदा मिला है, जबकि साल 2023-24 में ये आंकड़ा 1,129 करोड़ रुपये का था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कांग्रेस को मिला कुल जमा चंदा भारतीय जनता पार्टी को मिले चंदे का एक छोटा सा हिस्सा भर है. बीजेपी को साल 2024-25 में 6088 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले हैं. भारतीय चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी (अंशदान रिपोर्ट) के मुताबिक, पार्टी के कुल 522.13 करोड़ रुपये के चंदे में से 60 प्रतिशत यानी 313.76 करोड़ रुपये इलेक्टोरल ट्रस्ट से मिले हैं. आयोग को दी गई अंशदान रिपोर्ट में कांग्रेस को 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा देने वाले व्यक्तियों, ट्रस्ट और कंपनियों की डिटेल्स दी गई हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अंशदान रिपोर्ट (Contribution Report) के अलावा पार्टियां अलग से चुनाव आयोग को अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट की जानकारी भी देती हैं. कांग्रेस पार्टी ने साल 2024-25 की सालाना ऑडिट रिपोर्ट भी आयोग के पास जमा की है. इस रिपोर्ट से चंदे के अलावा दूसरे सोर्सेज से होने वाले कमाई का पता चलता है. ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने कूपन जारी करके 350. 12 करोड़ रुपये, सदस्यता शुल्क से 36.69 करोड़ रुपये और इनकम के अन्य स्रोतों से 9.33 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Advertisement

कांग्रेस को मिले डोनेशन में चुनावी ट्रस्टों की हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा है. इनके अलावा कांग्रेस को चंदा देने वाले सबसे बड़े डोनर्स में आईटीसी इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड (11.50 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (10 करोड़ रुपये), संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर लिमिटेड (9.75 करोड़ रुपये), सुरेश ए कोटक (7.50 करोड़ रुपये), सेंचुरी प्लाईवुड (5 करोड़ रुपये) और आईटीसी लिमिटेड (4 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

पार्टी के सीनियर नेता पी चिंदंबरम ने 3 करोड़ रुपये और सांसद राजीव गौड़ा ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये का चंदा दिया है. पार्टी को कुछ और कंपनियों से भी चंदा मिला है. इनमें ड्राइव इन्वेस्टमेंट ने 4 करोड़ रुपये, इंडियन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने 2.50 करोड़ रुपये, स्टार सीमेंट लिमिटेड ने 3 करोड़ रुपये, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रसेल क्रेडिट लिमिटेड ने 1-1 करोड़ का योगदान दिया है. 

ये भी पढ़ें - प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट है किसका, जिसने BJP को अकेले 2180 करोड़ रुपये चंदा दे दिया?

Advertisement

इलेक्टोरल ट्रस्ट से मिले 313.76 करोड़ रुपये में प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट के 216.33 करोड़ रुपये, प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट के 77.34 करोड़ रुपये, एबी जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट के 15 करोड़ रुपये, न्यू डेमोक्रेटिक इलेक्टोरल ट्रस्ट के 5 करोड़ रुपये और जनकल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट के 9.5 लाख रुपये शामिल हैं.

वीडियो: BJP, कांग्रेस, TMC को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों की लिस्ट आ गई है

Advertisement