साल 2025 खतम, टाटा, गुडबाय होने को है. लोगों ने 2026 के लिए New Year Resolutions की लिस्ट भी बनानी शुरू कर दी होगी. इसी में हम भी एक लिस्ट जोड़ेंगे. साल 2026 की वो बड़ी हिन्दी फिल्में जिनका अनुभव आपको थिएटर्स में ही करना चाहिए. कौन-सी हैं ये बड़ी फिल्में, बस पढ़ते जाइए-
साल 2026 की वो 10 बॉलीवुड फिल्में जो बॉक्स ऑफिस को बमबम कर देंगी!
अगले साल शाहरुख, रणवीर, रणबीर, अजय देवगन और अक्षय कुमार समेत तमाम बड़े स्टार्स की फिल्में उतर रही हैं.


#1. बॉर्डर 2
डायरेक्टर: अनुराग सिंह
कास्ट: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन
रिलीज़ डेट: 23 जनवरी 2026
‘बॉर्डर 2’ को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह माउंट किया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार छपता रहा कि मेकर्स फिल्म के स्केल के साथ कोई समझौता नहीं कर रहे हैं. लेकिन फिर फिल्म का टीज़र आया और जनता के मन में सवाल उमड़ने लगे. टीज़र का सबसे कमज़ोर पक्ष VFX रहा. लोगों ने लिखा कि फिल्म को जब इतने बड़े स्केल पर बनाया गया है तो VFX को लेकर इतनी लापरवाही क्यों बरती गई. हालांकि इस पूरी बहस का एक पक्ष ये भी है कि फिल्म की लेगसी आज भी लोगों के बीच बनी हुई है. मुमकिन है कि उसके नाम पर भी सीक्वल को फायदा मिले.
#2. धुरंधर 2
डायरेक्टर: आदित्य धर
कास्ट: रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन
रिलीज़ डेट: 19 मार्च 2026
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मेकर्स ने पहले पार्ट के एंड में ही सीक्वल भी अनाउंस कर दिया था. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे रणवीर का किरदार हमज़ा, ल्यारी पर अपनी पकड़ बनाएगा. आदित्य धर ने दोनों पार्ट्स एक साथ ही शूट कर लिए थे. यही वजह है कि इसकी रिलीज़ डेट भी बाहर आ चुकी है.
#3. भूत बंगला
डायरेक्टर: प्रियदर्शन
कास्ट: अक्षय कुमार, तबु, वामिका गब्बी
रिलीज़ डेट: 02 अप्रैल 2026
‘भूल भुलैया’ के बाद फिर से प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आई है. इस फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग वहीं हुई जहां ‘भूल भुलैया’ को शूट किया गया था. हालांकि ये दोनों बिल्कुल अलग फिल्में हैं. प्रियदर्शन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में फिल्म की कहानी को लेकर कहा था, “भूत बंगला पौराणिक कथाओं और काले जादू पर बेस्ड होगी. हमारे वेदों और महाभारत से प्रेरित होगी. काला जादू फिल्म का प्राइम सब्जेक्ट है. ये एक मज़ेदार फिल्म होगी.”
#4. अल्फा
डायरेक्टर: शिव रवैल
कास्ट: आलिया भट्ट, बॉबी देओल, शरवरी वाघ
रिलीज़ डेट: 17 अप्रैल 2026
YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म. आलिया भट्ट एक जासूस बनी हैं जिन्हें बॉबी देओल का किरदार ट्रेन करता है. बाद में वो बॉबी के किरदार से ही लड़ती हैं. इन दोनों के अलावा शरवरी वाघ भी फिल्म का हिस्सा हैं. उनके किरदार को लेकर पुख्ता डिटेल्स बाहर नहीं आई हैं. ‘धुरंधर’ के आने के बाद इस फिल्म के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. ‘धुरंधर’ की तारीफ में जनता ने YRF की फिल्मों की आलोचना की. कहा कि स्पाय फिल्में इस तरह से बनाई जानी चाहिए. YRF अपनी इस नई पेशकश में क्या करता है, ये देखने लायक होगा.
#5. बैटल ऑफ गलवान
डायरेक्टर: अपूर्व लाखिया
कास्ट: सलमान खान, चित्रांगदा सिंह
रिलीज़ डेट: जून 2026
‘बैटल ऑफ गलवान’ को पहले जनवरी 2026 में रिलीज़ करने की प्लैनिंग थी. लेकिन फिल्म की शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे में मेकर्स की कोशिश है कि इसे जून 2026 में रिलीज़ किया जाए. ये फिल्म साल 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित है. सलमान ने शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का रोल किया है. 27 दिसम्बर को सलमान का 60वां जन्मदिन है. मुमकिन है कि इस मौके पर फिल्म का टीज़र या कोई दूसरा प्रमोशनल मटेरियल रिलीज़ किया जाए.
#6. वेलकम टू द जंगल
डायरेक्टर: अहमद खान
कास्ट: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी
रिलीज़ डेट: मिड 2026
बीते कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में एक सवाल गूंज रहा है, कि ‘वेलकम टू द जंगल’ यानी ‘वेलकम 3’ के साथ हो क्या रहा है. ये फिल्म कब रिलीज़ होने वाली है. कभी संजय दत्त ने फिल्म छोड़ दी, तो कभी बजट के चक्कर में मामला अटक गया. ‘वेलकम 3’ की शूटिंग पूरी ही नहीं हो सकी. लेकिन हाल ही में डायरेक्टर अहमद खान ने फिल्म पर अपडेट दिया है. उनका कहना है कि जनवरी 2026 तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. उनका प्लान है कि 2026 के बीच में इसे रिलीज़ कर दिया जाए.
#7. लव एंड वॉर
डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली
कास्ट: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल
रिलीज़ डेट: 2026
‘लव एंड वॉर’ के मेकर्स ने पहले अनाउंस किया था कि उनकी फिल्म ईद यानी 19 मार्च 2026 के दिन सिनेमाघरों में उतरेगी. इसी दिन यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी आ रही है. फिर खबर आती है कि ‘लव एंड वॉर’ के मेकर्स ने अपनी फिल्म आगे खिसका ली है. उसकी वजह क्लैश को टालना नहीं है. दरअसल फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि ये जनवरी या फरवरी 2026 तक रैप अप हो पाएगी. फिल्म ज़्यादा डिले न हो, इसके लिए भंसाली उसे साथ ही एडिट भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लव एंड वॉर’ 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज़ होगी.
#8. दृश्यम 3
डायरेक्टर: अभिषेक पाठक
कास्ट: अजय देवगन, तबु, श्रिया सरन
रिलीज़ डेट: 02 अक्टूबर 2026
ओरिजनल ‘दृश्यम’ के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि ‘दृश्यम 3’ बाकी दोनों फिल्मों से अलग होने वाली है. इसमें थ्रिलर वाला एलिमेंट नहीं होगा. बकौल जीतू, “अगर लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें दूसरे पार्ट की तरह भारी-भरकम इंटेलिजेंट गेम होगा, तो उन्हें बहुत निराशा होने वाली है.” वो इस कहानी को ग्राउंडेड रखने वाले हैं. मलयालम वाली ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं हिन्दी वाली पर अभी काम बचा हुआ है.
#9. रामायण पार्ट 1
डायरेक्टर: नितेश तिवारी
कास्ट: रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी
रिलीज़ डेट: दिवाली 2026
ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार होने वाली है. प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की मानें तो इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बह रहा है. इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स की टीम फिल्म के अलग-अलग डिपार्टमेंट पर काम कर रही है. लंबे समय से जनता में सुगबुगाहट है कि फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक कब आएगा. मुमकिन है कि इसे जल्दी ही रिलीज़ किया जा सकता है. ‘रामायण’ को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आ रहा है, और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज़ होगा.
#10. किंग
डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद
कास्ट: शाहरुख खान, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण
रिलीज़ डेट: दिसम्बर 2026
‘किंग’ की कोई पुख्ता रिलीज़ डेट बाहर नहीं आई है. हालांकि मेकर्स ने फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में अनाउंस किया था कि ये फिल्म 2026 में ही आएगी. शाहरुख फिल्म में एक गैंगस्टर बने हैं. बताया जा रहा है कि वो फिल्म में सुहाना को ट्रेन करेंगे, ताकि सुहाना का किरदार अपना बदला ले सके. खबर है कि क्लाइमैक्स में शाहरुख के किरदार की मौत भी हो सकती है. दूसरा पहलू ये भी है कि अभी ऐसा कुछ कन्फर्म नहीं है. ‘किंग’ की भारी-भरकम कास्ट में शाहरुख और सुहाना के अलावा अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी और राघव जुयाल जैसे नाम हैं.
वीडियो: आदित्य धर ने ही बता दिया 'धुरंधर 2' का सबसे बड़ा राज़












.webp)
.webp)







