The Lallantop

बांग्लादेश में हिंसा का कहर जारी, भीड़ ने बीएनपी नेता का घर फूंका, जिंदा जली सात साल की बच्ची

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बीते एक सप्ताह से हिंसा जारी है. इस बीच हालात इतने भयावह हो गए हैं कि एक सात साल की बच्ची जिंदा अपने घर पर जला दी गई. उग्रवादियों ने एक नेता के घर पर हमला बोला था, जिसमें वह मासूम भी आग की चपेट में आ गई.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश में भयावह हिंसा का दौर जारी है. (Photo: PTI/File)
author-image
शिवानी शर्मा

बांग्लादेश में हालात इतने खराब हो गए हैं कि हिंसा और आगजनी के बीच एक सात साल की बच्ची जिंदा जला दी गई. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उग्रवादियों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक नेता के घर पर आग लगाई थी. उस आग में झुलस कर एक बच्ची की मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार लक्ष्मीपुर में शनिवार, 20 दिसंबर की सुबह उग्रवादियों की भीड़ ने BNP नेता बेलाल हुसैन के घर पर हमला बोला. रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि उस समय हुसैन अपनी तीन बेटियों के साथ घर पर ही थे. तभी हमलावरों ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया. इसमें हुसैन की सबसे छोटी बेटी 7 साल की आयशा अख्तर पूरी तरह से जल गई और उसकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य बेटियां सलमा अख्तर और सामिया अख्तर गंभीर रूप से झुलस गईं.

नेता और 2 बेटियों का इलाज जारी

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार बेलाल हुसैन का लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दोनों बेटियों को इलाज के लिए राजधानी ढाका भेज दिया है. 7 साल की बच्ची की मौत पर बीएनपी के जनरल सेक्रेटरी ने बयान जारी कर संवेदना जाहिर की है. लेकिन यह घटना बताती है कि बांग्लादेश में हालात कितने भयावह हैं. उग्रवादियों ने देश के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी फैलाई है. कट्ट्रपंथियों की भीड़ ने एक हिंदू शख्स दीपू चंद्र दास की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. फिर पेड़ से उसके शव को बांधकर उसमें आग लगा दी थी.

Advertisement
bangladesh 7 year old girl burnt to death
बच्ची की मौत पर BNP ने जाहिर किया शोक. (Photo: ITG) 

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान हमला बोले तो हमें दक्षिण भारत कब्जा लेना है', PFI पर NIA ने कोर्ट में बहुत बड़ी बातें बताईं

एक सप्ताह से जारी है हिंसा

पड़ोसी देश में हिंसा का यह दौर बीते एक सप्ताह से जारी है, जब से कट्टरपंथी विचारों वाले नेता उस्मान हादी की मौत की खबर आई है. उस्मान हादी को कुछ दिनों पहले गोली मार दी गई थी, जिसके बाद उसका इलाज सिंगापुर में चल रहा था. बीते सप्ताह जैसे ही उसकी मौत की खबर आई, बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में हिंसा फैल गई. कई अखबारों की इमारतों में आग लगा दी गई और सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन हुए. पुलिस और सुरक्षा बल अब तक इस हिंसा को रोकने में असफल रहे हैं.

वीडियो: भारत के खिलाफ बयान देने वाले हादी की मौत पर बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक

Advertisement

Advertisement