सूरज का अध्ययन करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का Aditya L1 मिशन शनिवार, 2 सितंबर को लॉन्च हो गया. ये भारत का पहला स्पेस बेस्ड ऑब्जर्वेटरी क्लास का सोलर मिशन है. इस मिशन के तहत सूरज के रहस्यों को समझने की कोशिश की जाएगी. Aditya L1 सूरज के सतह को ऑब्जर्व करेगा. अब तक सूरज तक कोई सैटेलाइट नहीं पहुंचा है. इसकी वजह है सूरज का तापमान. इन समस्याओं के बीच सवाल ये उठता है कि आदित्य-L1 जाएगा कहां? देखें वीडियो.
सूरज पर तो कोई नहीं पहुंच सकता, तो ISRO का आदित्य L1 जाएगा कहां? और ये L1 प्वॉइंट कहां है?
ये L1 पॉइंट कहां स्थित है? यहां तक आदित्य का सैटेलाइट पहुंचेगा कैसे?
Advertisement
Advertisement
Advertisement