बहस के नाम पर जिस तमाशे को हमारे यहां मान्यता मिल गई है, उससे कितना नुकसान हो सकता है, उसकी बानगी हमने 5 और 6 जून को देख ली. 6 जून के बुलेटिन में हमने आपको बताया था कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक निजी समाचार चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद बवाल हो गया था. दिल्ली भाजपा से अब निष्कासित नवीन जिंदल के एक ट्वीट ने इस माहौल को और खराब किया. बढ़ते बढ़ते बात अरब मुल्कों तक पहुंच गई जिन्होंने नुपूर और नवीन की बातों पर सख्त आपत्ति ली. जब आप 6 जून का बुलेटिन देख रहे थे, तब भी नुपूर और नवीन की टिप्पणियों से शुरू हुआ राजनयिक भूचाल थमा नहीं था.
दी लल्लनटॉप शो: पैगंबर के अपमान का बदला नूपुर शर्मा की हत्या से लेने की बात करने वालों पर कार्रवाई होगी?
पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के संबंध में नुपूर शर्मा पर देश के अलग-अलग हिस्सों में मामले भी दर्ज हुए थे. मुंबई के पास स्थित मुंब्रा में उनके खिलाफ FIR हो गई है. आज मुंब्रा पुलिस ने इस संबंध में नुपूर शर्मा को समन जारी कर उन्हें 22 जून को बयान दर्ज कराने के लिए मुंब्रा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement