भारत से करीब पांच हज़ार किलोमीटर दूर एक देश है साउथ कोरिया. अपने के-पॉप म्यूज़िक के लिए बड़ा पॉपुलर है. आए दिन कोई न कोई के-पॉप स्टार या बैंड सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता है या फिर कोई नया रिकॉर्ड बनाता है. इसी देश से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. ये कि यहां की औरतें पब्लिक टॉयलेट की दीवारों या दरवाज़ों के जोड़ों में दिखने वाले छोटे-छोटे छेदों को भर रही हैं. क्यों? स्पाई कैमरों के डर की वजह से. देखिए वीडियो.
क्या है ये ‘मोल्का कैमरा’ क्राइम, जिसमें बडे़े-बड़े सिलेब्रिटी के शामिल होने के आरोप लग चुके हैं?
यहां की औरतें रेस्टरूम की छेद को देखते ही छिपा क्यों देती हैं?
Advertisement
Advertisement
Advertisement