The Lallantop
Logo

फेसबुक वायरल मैसेज में ऐसा क्या जो फोटो और वीडियो को लेकर लोग परेशान हो गए?

वायरल मैसेज का पूरा सच क्या है?

Advertisement

साल 2001 की बात है. दिल्ली में 'काला बंदर' नाम ने ऐसा डर का माहौल बनाया कि हर तरफ इसका शोर मच गया. लोग कहते काला बंदर छत पर दिखा, काला बंदर देर रात गली से निकला, काले बंदर ने पड़ोसी के बच्चे को पंजा मार दिया. लेकिन उसका कोई प्रमाण शायद ही किसी को देखने को मिला. यानी कोरी अफवाह के नाम पर महीनों इसका आतंक बना रहा. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement