The Lallantop
Logo

विराट कोहली और शाहरुख़ ख़ान के फैंस ने घटियापन की हद पार कर दी!

मामला जितना सीधा लग रहा है, उतना है नहीं.

मामला जितना सीधा लग रहा है, उतना है नहीं. दरअसल 28 मार्च को ट्विटर पर एक स्पेस चलाया गया. इस स्पेस को विराट कोहली और सलमान ख़ान के फै़न्स ने मिलकर होस्ट किया और शाहरुख़ को ट्रोल किया. शाहरुख़ और उनके परिवार को बहुत बुरा-भला भी कहा गया. पाकिस्तान का भी जिक्र आया. कड़ियां आप जोड़ लीजिए. हम आगे बढ़ते हैं. नीमू यादव नाम के ट्विटर यूज़र ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस स्पेस के बारे में जानकारी दी. इसमें उन्होंने उस स्पेस का एक हिस्सा भी शेयर किया. नीमू ने पुलिस से एक्शन लेने की भी मांग की. देखिए वीडियो.