The Lallantop
Logo

वेब सीरीज़ ‘वधम’ की कहानी ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ से कितनी अलग है?

रिव्यू से समझिए, सीरीज़ देखनी है या नहीं.

तमिल वेब सीरीज़ ‘वधम’. 12 फरवरी को MX प्लेयर पर रिलीज़ हो चुकी है. इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं. क्राइम थिलर पर आधारित इस वेब सीरीज़  में सोसाइटी की गंदगी साफ करने का ज़िम्मा औरतों ने लिया.  शो के राइटर और डायरेक्टर वेंकटेश बाबू हैं. श्रुति हरिहरन, अश्वती रविकुमार, सेम्मलर अन्नम और प्रीतिशा प्रेम कुमारण इस सीरीज़ में नज़र आएंगी.  सीरीज़ की कहानी क्या है, देखनी है या नहीं, सब जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.