The Lallantop
Logo

चीन ने जिस अब्दुल रहमान को दो बार 'बचाया', उस भारत के दुश्मन के साथ अब क्या हुआ?

कौन है आतंकी अब्दुल रहमान मक्की?

पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल टैररिस्ट घोषित कर दिया है. ये वही शख़्स है जिसे आतंकवादियों की सूची में डालने की कोशिश में चीन ने दो बार अड़ंगा लगाया था. लेकिन इस बार जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने मक्की को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा तो चीन ख़ामोश रहा.