The Lallantop

भारत की नकल कर रहे शहबाज शरीफ, ओवैसी-थरूर से मुकाबले के लिए बिलावल भुट्टो को चुना

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना पक्ष रखने के लिए एक डेलिगेशन भेजने का फैसला किया है. जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री Bilawal Bhutto को सौंपी गई है.

post-main-image
पाकिस्तानी डेलिगेशन का नेतृत्व बिलावल भुट्टो करेंगे (फोटो: आजतक)

भारत सरकार के 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे. ये दुनिया को 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी सुनाएंगे और आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति के बारे में बताएंगे. भारत के इस फैसले के कुछ घंटो बाद ही पाकिस्तान ने भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए एक डेलिगेशन बनाने का फैसला किया. जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) को सौंपी गई है. वो ही इस डेलिगेशन का नेतृत्व भी करेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने ‘X’ पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की. उन्होंने लिखा,

आज सुबह प्रधानमंत्री (शहबाज शरीफ) ने मुझसे संपर्क किया और अनुरोध किया कि मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर शांति के लिए पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए एक डेलीगेशन का नेतृत्व करूं. मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने और इन चुनौतीपूर्ण समय में पाकिस्तान की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. साथ ही इस जिम्मेदारी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुुताबिक, पाकिस्तान ने बिलावल भुट्टो की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. इसमें पूर्व मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान और हिना रब्बानी खार के अलावा पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी भी शामिल हैं. पाकिस्तान का दावा है कि बिलावल अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की शांति की कोशिशों की वकालत करेंगे. इस्लामाबाद के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बयानबाजी को कंट्रोल करने और भारत का मुकाबला करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 7 टीमें, 59 सदस्य, 33 देश... ओवैसी सहित ये नेता पाकिस्तान को दुनियाभर में करेंगे बेनकाब

उधर भारत सरकार ने शनिवार, 17 मई को देर रात 59 नेताओं की लिस्ट जारी की. इस डेलीगेशन में 51 नेता और 8 राजदूत शामिल हैं. इनमें NDA के 31 और 20 दूसरे दलों के नेता हैं. जिसमें 3 कांग्रेस के नेता भी हैं. भारत के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले समेत वरिष्ठ नेता सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे. ये डेलिगेशन दुनिया के कई बड़े देशों का दौरा करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेंगे. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए बिलावल भुट्टो अब क्या धमकी देने लगे?