शुक्रवार 25 फरवरी को एक वीडियो सामने आया जिसमें यूक्रेन के सैनिक रूस के आगे न झुकने की बात कर रहे हैं. वीडियो यूक्रेन के स्नेक आईलैंड (Snake Island) का है. यहां एक जगह पर 13 यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना का सामना कर रहे थे. इस दौरान रशियन वॉरशिप (Russian Warship) की तरफ़ से हथियार डालने की बात कही गई. लेकिन इन सैनिकों ने इसे ठुकरा दिया. ऐसा करने के बजाय उन्होंने मरना स्वीकार किया. खबर है कि सरेंडर से इन्कार के बाद रशियन वॉरशिप ने उन पर हमला किया जिसमें सभी 13 यूक्रेनी सैनिक मारे गए. लेकिन वीडियो के जरिये बाहर आई उनकी बहादुरी ने यूक्रेन में हर किसी को भावुक कर दिया. इसके बाद यूक्रेन ने इन सभी सैनिकों को ‘हीरो ऑफ़ यूक्रेन’ (Hero Of Ukraine) के टाइटल से नवाजे जाने की घोषणा की है. देखिए वीडियो.
रूस बोला सरेंडर करो वरना मारे जाओगे! यूक्रेनी सैनिकों ने ये जवाब दिया
वीडियो के जरिये बाहर आई सैनिकों की बहादुरी ने यूक्रेन में हर किसी को भावुक कर दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement